- Home
- /
- असली पुलिस के सामने नकली पुलिस की...
असली पुलिस के सामने नकली पुलिस की अवैध वसूली, मिलीभगत का संदेह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। असली पुलिस के सामने नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला पकड़ में आने पर असली पुलिस संदेह के घेरे में आ गई। आरोपी चालान बनाने की आड़ में अवैध वसूली कर रहा था। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पहले पिता से वसूले 500 रु.
पीड़ित धम्मदीप नगर निवासी समलिया शाहू (50) और उनका बेटा है। शुक्रवार के तड़के 5 बजे समलिया अपने मिनी मालवाहन क्र.-एम.एच.-49-डी.-0752 से जब दूध लेकर वापस घर जा रहे थे, उस समय उन्हें कांजीहाउस चौक के पास खुद को पुलिस बताकर मेहताब आलम रफीक खान (32), यशोधरा नगर निवासी ने रोका और उनसे गाड़ी में दस्तावेज मांगे। समलिया जब दस्तावेज दिखा रहे थे, तब मेहताब ने पुलिसिया रौब झाड़ते हुए उनसे पांच सौ रुपए की मांग की। समलिया ने उसे 500 रु. दिए और घर चले गए।
बेटे को रोका, तो पिता रुपए लेकर पहुंचे
दूसरे दिन यानी शनिवार की शाम साढ़े चार बजे उसी परिसर में ईंट भट्ठी चौक के पास समलिया के बेटे जगदीश को भी मेहताब ने खुद को पुलिस बताकर रोक लिया और चालान बनाने की धौंस जमाकर उससे भी 500 रु. की मांग की। चूंकि, जगदीश के पास पांच सौ रुपए नहीं थे, इसलिए उसने पिता समलिया को फोन लगाया और रुपए लेकर बुलाया।
...तो हंगामा खड़ा हो गया
समलिया जब मौके पर पहुंचे, तो वे मेहताब को देखकर ही पहचान गए कि, उन्होंने इसी पुलिसवाले को पांच सौ रुपए दिए थे। बस, फिर क्या था, हंगामा खड़ा हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान चौक में खड़े यातायात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने मेहताब को पकड़ लिया और यशोधरा नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस घटना से सवाल यह उठ रहा है कि, कहीं मेहताब की यातायात विभाग के कुछ पुलिस कर्मियों से मिलीभगत तो नहीं है, क्योंकि, जिस चौक में असली पुलिस मौजूद थी, वहां मेहताब कैसे खुद को पुलिस बताकर वाहन चालकों से वसूली कर रहा था। हालांकी, जांच अधिकारी उप-निरीक्षक भार्गव ने किसी भी मिलीभगत से इनकार किया है।
चादरें बेचता था आरोपी
मेहताब पहले मोटरसाइकिल पर घूम-घूमकर चादरें बेचता था, लेकिन यह काम छोड़कर वह खुद को पुलिस बताकर वसूली में लग गया था। इससे असली पुलिस संदेह के घेरे में आ गई है।
उमरेड में भी पकड़ा गया नकली पुलिसकर्मी
भिवापुर-नागपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस ्यूनिफार्म में चालान कार्रवाई कर रहे नकली पुलिस को उमरेड पुलिस ने धरदबोचा। जानकारी के अनुसार कावरापेठ निवासी महेश दिवाकर पाल (22) बाइक पर दो अन्य मित्रों के साथ रविवार की दोपहर में भिवापुर से उमरेड लौट रहा था। नागपुर-भिवापुर मुख्य मार्ग पर स्थित ईशार पेट्रोल पंप के सामने पंकज सुरेंद्रसिंह कछवाहा (राजपूत), त्रिमूर्ति नगर, नागपुर निवासी ने महेश की बाइक रोकी। बगैर हेलमेट, ट्रिपल सीट का चालान काटने की धौंस देते हुए 1500 रुपए मांगने लगा। इस बीच महेश ने मार्ग से गुजर रहे एक बाइक सवार को मदद के लिए रोका और आपबीती बताई, जो पुलिसकर्मी निकला। सारा माजरा समझ मेंे आते ही पुलिसकर्मी ने उमरेड पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर से सुरेंद्र को धरदबोचा। महेश पाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 170,171 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
Created On :   21 Dec 2020 12:42 PM IST