नेरी घाट पर अवैध रेत उत्खनन , 7 ट्रक जब्त, 9 गिरफ्तार

Illegal sand quarry at Neri Ghat, 7 trucks seized, 9 arrested
नेरी घाट पर अवैध रेत उत्खनन , 7 ट्रक जब्त, 9 गिरफ्तार
नेरी घाट पर अवैध रेत उत्खनन , 7 ट्रक जब्त, 9 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   नए पुलिस स्टेशन अंतर्गत कन्हान नदी का नेरी रेत घाट नीलामी नहीं होने के बावजूद अंधेरे में रेत ले जा रहे 7 ट्रकों को डीसीपी जोन-5 के स्क्वॉड ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कार्रवाई कर जब्त किया। 9 लोगों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया।

रात के अंधेरे में दी दबिश
तहसील के रेत घाटों में उनगांव और चिकना रेत घाट की नीलामी मार्च-2021 में हुई थी। उसी प्रकार पारशिवनी तहसील में आने वाले सिंगारदीप रेत घाट की नीलामी भी मार्च-2021 में हुई थी, लेकिन सिंगारदीप गांव के लोगों ने गांव से रेत ले जाने का विरोध करने पर सिंगारदीप घाट की रेत नेरी घाट से निकाली जा रही थी। नेरी रेत घाट की नीलामी नहीं होने के बाद भी रात में अवैध रूप से रेत उत्खनन करने की जानकारी डीसीपी नीलोत्पल को मिली थी। 

नाबालिग को सूचना-पत्र देकर छोड़ा
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग बालक को सूचना-पत्र देकर छोड़ दिया है। पुलिस ने डीसीपी पथक के पुलिस कर्मचारी विजय भिसे की शिकायत पर नए पुलिस स्टेशन के पुलिस उप-निरीक्षक विनोद धांेगडे ने अपराध दर्ज किया है।

यह हंै ट्रक नंबर
जानकारी के आधार पर डीसीपी पथक ने सोमवार की रात रेत घाट पर दबिश दी और दस चक्का 7 ट्रक (एम.एच.-34-बी.जी.-3007, एम.एच.-40-5250, एम.एच.-40-बी.एल.-6035, एम.एच.-49-ए.टी.-7235, एम.एच.-40-सी.डी.-7131, एम.एच.-40-बी.एल.-8674, एम.एच.-40-एन.-6694) कब्जे में लिए। 

आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर
सभी आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश कन्नाके कर रहे हैं। 

ये पकड़े गए
आरोपी पवन ठाकुर (23), बीना संगम निवासी, विक्की बढेल (23), पिपरी-कन्हान, साहिल चौधरी (26), पिपरी-कन्हान, तकुल व. कदीर खान (35), खरबी, शमीम व. गुलाम अंसारी (41), खरबी, वठोड़ा रोड, अंकित रामू घरोड़ (27), कालभैरव मंदिर, नया बाजार कामठी, शकील सगीर अहमद (40), बाबा फरीद नगर, खरबी, अजय सुरेश चौधरी (19), संतोषी किराना स्टोर्स, खरबी निवासी, मंगेश चुन्नीलाल पारधी (19), बीना संगम निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्ज से रेत लदे ट्रकों सहित 1 कराेड़ 28 लाख 42 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।


 

Created On :   26 May 2021 5:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story