फुटाला लेक की सड़क किनारे स्टंटबाजी, सुरक्षा की खुली पोल

Illegally bike Stunt Seen on Futla Lakes road, Exposed Security during New Year celebrations
फुटाला लेक की सड़क किनारे स्टंटबाजी, सुरक्षा की खुली पोल
फुटाला लेक की सड़क किनारे स्टंटबाजी, सुरक्षा की खुली पोल
हाईलाइट
  • क्रिसमस
  • नए साल के जश्न में खलल का अंदेशा
  • हुड़दंगियों पर शिकंजा नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिसमस के बाद आने वाले नए साल का जश्न जोरों से मनाया जा रहा है, ऐसे में पुलिस विभाग पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी है। लेकिन फुटारा लेक व्यूह की तस्वीर कुछ और ही बयान कर रही है। यहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था दिखाई नहीं दी। पुलिस बंदोबस्त के नाम पर महज दो सिपाही नजर आए। सड़क पर खुलेआम स्टंट बाजी हुई।

 

 

 

Created On :   25 Dec 2018 10:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story