अवैध रूप से तैयार किए जा रहे सागौन दरवाजे और फ्रेम जब्त

Illegally made teak doors and frames seized
अवैध रूप से तैयार किए जा रहे सागौन दरवाजे और फ्रेम जब्त
वन विभाग ने की कार्रवाई अवैध रूप से तैयार किए जा रहे सागौन दरवाजे और फ्रेम जब्त

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि महाकाली काॅलरी परिसर में एक फर्निचर मार्ट में अवैध रूप से लकड़ियां लाकर दरवाजे बना रहा था। इस आधार पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर 1 लाख रुपए के अवैध सागौन कट साइज दरवाजे फ्रेम व लकड़ी कटाई मशीन जब्त कर ली।  वन विभाग की  टीम ने कुछ दिनों तक निगरानी कर सोमवार को आरएफओ राहुल कारेकर के नेतृत्व में  क्षेत्रसहायक तावाडे, पठाण, भिमनवार, गोदणे, पडवे, दहेगावकर, पारवे, व सपना दास, कंकलवार, महीला वनरक्षक चहांदे ने महाकाली कॉलरी निवासी जीवन कायरकर व विश्वकर्मा फर्निचर मार्ट के विलास चंदनकर के यहां छापा मारा। इसमें सागौन कट साइज दरवाजे फ्रेम व लकड़ी कटाई मशीन एेसा कुल 1 लाख का माल जब्त कर मामला दर्ज किया। 

Created On :   12 Oct 2021 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story