तस्वीरों के जरिए प्रभु श्रीराम के जीवन का किया चित्रण

Illustration of Prabhu Shrirams life through photographs
तस्वीरों के जरिए प्रभु श्रीराम के जीवन का किया चित्रण
तस्वीरों के जरिए प्रभु श्रीराम के जीवन का किया चित्रण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एवं कालांतर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन कला शिविर "रामरंग" का आयोजन किया गया। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बचपन से विवाह तक के जीवन का चित्रण किया गया।

विभिन्न प्रदेशों के 9 कलाकारों ने दी प्रस्तुति 
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों के 9 कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुतियां दीं। इसमें अमित लोध (मुम्बई), रहमान पटेल (गुलबर्ग), आलोक शर्मा (ग्वालियर), सुहानी जैन (नागपुर), हेमन्त जोशी (उदयपुर), अमोल सतेट (मुंबई), निर्मल यादव (उदयपुर), बंशी कोठेवार (चंद्रपुर), राकेश बानी (कुरुक्षेत्र) की सहभागिता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के संस्कार भारती के राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य आशुतोष अडोनी और दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक खिरवड़कर थे। 

जीवन के हर पल को कैनवास पर उकेरा
कार्यक्रम के दूसरे दिन ‘वर्तमान में राम और रंग’ की आवश्यकता  विषय पर कला समीक्षक  ज्योतिष जोशी, हर्षवर्धन शर्मा और  कलाकार मनीष पुष्कले के विचारों से सभी रूबरू हुए। 5 दिवसीय ऑनलाइन कला शिविर मे  प्रत्येक कलाकार ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से राम का बचपन, पारिवारिक जीवन, आश्रम जीवन, जीवदया, पिता की भक्ति, भ्राता प्रेम, वीरता, राम-सीता का स्वयंवर एवं राम की जीवन संगनि के प्रति कर्तव्य इन पर अपनी कलाकृतियों को कैनवास पर उकेरा।
 

Created On :   4 Dec 2020 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story