आईएमए ने कोविड वैक्सीन और कैंसर जागरुकता रैली निकाली

IMA launches covid vaccine and cancer awareness rally
आईएमए ने कोविड वैक्सीन और कैंसर जागरुकता रैली निकाली
आईएमए ने कोविड वैक्सीन और कैंसर जागरुकता रैली निकाली

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  आईएमए की ओर से शनिवार को कोविड वैक्सीन और कैंसर के प्रति जागरुकता रैली निकाली। रैली को जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे और पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। रैली में करीब 100 साइकल, 25 बाइक और 15 विंटेज कारें थीं। इस दौरान आईएमए नागपुर की अध्यक्ष डॉ. अर्चना कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया साथ ही वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए उसे लेने की अपील की। इस दौरान आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मिलिंद नाइक, डॉ. राय, डॉ. कमलाकर पवार, डॉ. विक्रम अलसी, डॉ. प्रशांत राठी, डॉ. गौरी अरोरा, डॉ. समीन जहागिरदार, डॉ. सुष्मा ठाकरे, डॉ. सचित गाटे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   6 Feb 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story