पथराव करनेवाले शिवसैनिकों को तत्काल गिरफ्तार करें

Immediately arrest the Shiv Sainiks who pelted stones
पथराव करनेवाले शिवसैनिकों को तत्काल गिरफ्तार करें
हनुमान चालीसा पर गरमाई राजनीति पथराव करनेवाले शिवसैनिकों को तत्काल गिरफ्तार करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हनुमान चालीसा के पाठ से गरमाई राजनीति के चलते शहर के शंकर नगर स्थित राणा दंपत्ति के निवास स्थान के सामने  22 व 23 अप्रैल को हंगामा मचानेवाले और पथराव करनेवाले शिवसैनिकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर  युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा 22 व 23 अप्रैल को मुंबई के खार स्थित निवास स्थान पर रहते अमरावती के शिवसेना के सैकड़ाें कार्यकर्ताओं ने राणा दंपत्ति के शंकर नगर स्थित गंगा सावित्री निवास स्थान के सामने आकर काफी हंगामा मचाया और उनके छोटे बच्चे और वृद्ध माता-पिता की मौजूदगी में उनके घर में घुसने का प्रयास किया। साथ ही प्रवीण हरमकर ने पथराव कर दहशत निर्माण करने का प्रयास किया। साथ ही सैकड़ों शिवसैनिकों ने अश्लील गालीगलौज भी की। इस कारण संबंधितों पर तत्काल मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि घटना के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी जब्त िकए गए है। इस कारण संबंधितों पर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपनेवालों में अरूणा चचाने, सुनीता सावरकर, पूर्व नगरसेविका सुमती ढोके, संगीता कालबांडे का समावेश था। 
 

Created On :   4 May 2022 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story