- Home
- /
- रिफाइंड तेल पर आयात शुल्क बढ़ाए...
रिफाइंड तेल पर आयात शुल्क बढ़ाए केंद्र, सीएम फडणवीस ने लिखी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार से खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की है। सीएम ने कच्चे खाद्य तेल पर 35 प्रतिशत और रिफाइंड खाद्य तेल पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।
सीएम ने पत्र में कहा है कि प्रदेश में तिलहन का उत्पादन बड़े पैमाने पर हुआ है। किसानों को राहत दिलाने खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार यदि इस संबंध में फैसला लेती है तो प्रदेश सरकार की तिजोरी पर बोझ नहीं पड़ेगा। सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खाद्य तेल खरीदने में आसानी होगी। आयात शुल्क बढ़ाने से ग्राहकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
सरकार को 8 हजार करोड़ से ज्यादा उत्पाद शुल्क मिल सकेगा। इसके साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीदी करनी पड़ी तो दो से तीन हजार करोड़ रुपए की बचत होगी। क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क साल 2000 में 16 प्रतिशत और साल 2001 में 75 प्रतिशत था। साल 2000 से 2013 के बीच क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क 2.50 प्रतिशत से 65 प्रतिशत तक बदला था। साल 2015 में 7.50 प्रतिशत से 12.50 प्रतिशत तक होने के कारण किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सोयाबीन की दरों में साल 2014 में प्रति क्विंटल 3800, साल 2015 में 3500, सन 2016 में 3450 और फिलहाल साल 2017 में 2700 से लेकर 2900 रुपए तक की गिरावट आई है। सोयाबीन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 3050 प्रति क्विंटल निश्चित की गई है।
Created On :   14 July 2017 8:23 PM IST