ऑफिस में कचरे की तरह पड़े हैं डाक्युमेंट, खो सकते हैं रिकॉर्ड

important document of Collector office have in dustbin
ऑफिस में कचरे की तरह पड़े हैं डाक्युमेंट, खो सकते हैं रिकॉर्ड
ऑफिस में कचरे की तरह पड़े हैं डाक्युमेंट, खो सकते हैं रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।कलेक्टर आफिस परिसर में बने नगर रचना विभाग के महत्वपूर्ण डाक्युमेंट आफिस में खुले पड़े हैं जिससे खराब होने व इसके गुम होने का भय बना हुआ है। नगर रचना विभाग गत 40 वर्ष से कबाड़ दस्तावेज की सूची नहीं बना पाया है। ऐसे में बड़ी मात्रा में जमा हुए दस्तावेज को रिकॉर्ड रूम नहीं रहने से दूसरे विभागों के सामने फेंक दिया है। यहां खुली अवस्था में पड़े दस्तावेज असुरक्षित तो हैं ही, कई समस्याओं को पैदा भी कर रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। 
उपरोक्त परिसर में प्रशासकीय इमारत क्रमांक-1 के दूसरे माले पर नगर भू मापन रचना का कार्यालय है। यहां नागपुर विभाग के जमीन संबंधित लेखा-जोखा रखा जाता है। प्लाट किसके नाम पर हैं, जमीन के सर्वे का रिपोर्ट रखना, अभिलेख तैयार करना और उसे मंजूर करना, टैक्स का लेखा-जोखा निकालने आदि का काम किया जाता है। ऐसे में सामान्य नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज बड़ी संख्या में जमा रहते हैं। लेकिन वर्षों से यहां रिकॉर्ड रूम नहीं है।

गठरी में बांधकर पड़े हैं रिकार्ड
गठरी में बांध कर रखे गए उक्त दस्तावेज लावारिस अवस्था में पड़े हैं। यहां से कोई भी आसानी से इन्हें उठाकर लेकर जा सकता हैं। दस्तावेज में प्लाट धारकों के घर का नक्शा से लेकर वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि जरूरी दस्तावेज की जेरॉक्स रहती है। ऐसे में अपराधिक गतिविधियों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सफाई अभियान को ठेंगा  
जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं लापरवाह विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कोने में फेंके गईं यह गठरियां वर्षों से इसी हाल में पड़ी हैं, इसलिए इन पर धूल, मिट्‌टी बड़ी मात्रा में जमा है। विषैले जीव भी यहां पल रहे हैं।

नहीं अग्निशमन यंत्र
कार्यालय में दस्तावेज की संख्या बहुत ज्यादा रहने से यहां कागजों का अंबार लगा है। एक छोटी सी चिंगारी पूरे कार्यालय को जलाकर खाक कर सकती है। ऐसे में यहां अग्निशमन यंत्र का रहना जरूरी है। बावजूद इसके यहां एक भी अग्निशमन यंत्र नजर नहीं आया। 

रिकार्ड रूम बनाने की मांग की गई  
यह जमा रिकॉर्ड 40 साल पहले के हैं, जिसमें काम के दस्तावेज की सूची बनाई जा रही है। रिकॉर्ड रूम नहीं है। इसे बनाने की मांग की गई है, जल्दी मिलनेवाला है। 
-अनिल फुलझेले, नगर भूमापन अधिकारी, नगर रचना विभाग
 

Created On :   20 March 2018 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story