- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Important incidents in Nagpur city, theft and intimidation took place inside
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर की अहम वारदातें, चोरी-धमकी देन वाले हुए अंदर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड थाने से दो किमी दूर गोकुल रेस्टोरेंट एंड बार के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 2 लाख 46 हजार 100 रुपए की विदेशी शराब सहित 2 लाख 55 हजार 100 रुपए का माल चुरा ले गए। इस घटना के पूर्व बेला थाना क्षेत्र में चोरों ने गोवर्धन बार के शटर का ताला तोड़कर सवा लाख रुपए की विदेशी शराब चुराई थी। पुलिस के अनुसार मां वैष्णवी अपार्टमेंट बस स्टॉप के पास उमरेड निवासी अश्विन कावरे ने उमरेड थाना में बार से शराब चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। अश्विन के अनुसार उनका गिरड़कर ले-आउट उमरेड में गोकुल रेस्टाेरेंट एंड बार है। उन्होंने 19 मार्च को रात करीब 8 बजे बार बंद किया। 20 मार्च को लाॅकडाउन के कारण शासकीय आदेश पर बार बंद रखा था। 21 मार्च को बार प्रबंधक ने उन्हें घटना की जानकारी दी। अज्ञात चोरों ने बार के शटर का ताला तोड़कर बार में रखी विविध प्रकार की 2 लाख 46 हजार 100 रुपए की विदेशी शराब, 3 हजार रुपए की डीवीआर मशीन, 6 हजार रुपए के दो कूलर चुरा लिए। अश्विन की शिकायत पर उमरेड पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश पाटील कर रहे हैं।
ऑटो चुराने वाले दो नाबालिग गिरफ्त में, परिजनों को सौंपा
घर के सामने से तीन पहिया ऑटो चुराने वाले दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। पश्चात सूचना पत्र देकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं.-137, गुलमोहर नगर, कलमना निवासी श्रीकृष्णा वानेरे का तीन पहिया ऑटो (एम.एच.-49-ए.आर.-0363) घर के सामने से दो नाबालिगों ने 18 से 19 मार्च के दरमियान चुरा लिया। श्रीकृष्णा की शिकायत पर कलमना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। पश्चात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नाबालिगों को गिरफ्त में लिया और उनके कब्जे से ऑटो जब्त किया। दोनों ऑटो में घूम रहे थे।
विजय मोहड़ हत्याकांड के आरोपी को जमानत
नागपुर सत्र न्यायालय ने गैंगस्टर विजय मोहोड़ हत्याकांड में आरोपी विजय उर्फ चिंटू चुग को जमानत प्रदान की है। हुड़केश्वर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 302, 365, 201, 120-ब और मकोका समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है। दरअसल, यह मामला गैंगस्टर विजय मोहोड़ की हत्या का है। जून 2019 में पुरानी दुश्मनी के चलते विजय की हत्या कर दी गई । पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार हुड़केश्वर क्षेत्र में एक भोजनालय विजय मोहड़ मौजूद था। इसी दौरान एक कार में विरोधी गैंग के लोग आ धमके और अपहरण कर विजय मोहोड़ को ले गए । सोमवार को सुबह करीब 5.00 बजे बेला हरि के पास एक खेत में विजय मोहोड़ का शव मिला । मामले में आरोपी की ओर से एड. कमल सतूजा और एड. कैलाश डोडानी ने पक्ष रखा।
बिजली गुल होने पर कार्यालय में घुसकर दी धमकी
बिजली गुल होने का गुस्सा एक व्यक्ति ने विभाग के कर्मचारियों पर उतारा। उसने कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज की और उन्हें धमकाया। सोमवार को वाठोडा थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया। आम्रपाली नगर निवासी उमेश गौरकर (35), बिजली विभाग में कार्यरत है। रविवार को दोपहर करीब 2.45 बजे वह अपने सहकर्मियों के साथ तरोड़ी स्थित कार्यालय में था, तभी परिसर में रहने वाला चेतन उरकुड़े नामक व्यक्ति बिजली गुल होने से नाराज होकर कार्यालय में घुसा और कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगा। उसने कार्यालय के प्रतिबंधित क्षेत्र में भी प्रवेश कर हंगामा खड़ा िकया और काम में बाधा उत्पन्न की। चेतन के खिलाफ मामला दर्ज िकया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : गृहमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बूंदाबांदी , चक्रवात के चलते बदला मौसम
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बिगड़ रहे हालात, प्रशासन और जनता लापरवाह
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के कुछ शहरों में अभी लॉकडाउन, नागपुर में दूसरी लहर में सबसे अधिक मौतें, जानिए- विदर्भ का हाल
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 की वैक्सीन लगवा चुके मुंबई आ रहे विदेशी यात्रियों को क्वारेंटाइन अनिवार्य नहीं, नागपुर में फिर दो विमान लेट-दो रद्द