2 लाख बिजली उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहीं जरूरी सूचनाएं

Important information is not reaching 2 lakh electricity consumers
2 लाख बिजली उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहीं जरूरी सूचनाएं
2 लाख बिजली उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहीं जरूरी सूचनाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संचार क्रांति के इस दौर में हर दस्तावेज पर मोबाइल नंबर उपलब्ध होने लगा है। हर रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर लिया जाता है, ताकि कोई भी सूचना संबंधित व्यक्ति तक आसानी से पहुंचाई जा सके। इस तरह की व्यवस्थाओं के बीच चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। जिले के 11 लाख 50 हजार में से 2 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का मोबाइन नंबर महावितरण के पास उपलब्ध नहीं है। इस वजह से ये उपभोक्ता महावितरण की ओर से दी जाने वाली महत्वपूर्ण सूचनाओं से वंचित रह जाते हैं। बिजली बिल, आपूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना, मीटर रीडिंग आदि की जानकारी ऐसे उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए नहीं मिल पाती, जबकि एमएमएस के माध्यम से इस तरह की सभी जानकारियां महावितरण अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त में उपलब्ध कराता है।

वेबसाइट पर जाकर दर्ज करा सकते हैं मोबाइल नंबर
महावितरण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपभोक्ताओं से अपने मोबाइल नंबर दर्ज कराने का आह्वान किया है। इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन विधि को अपनाते हुए मोबाइल नंबर दर्ज किया जा सकता है। उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और ई-मेल आईडी https://consumerinfo.mahadiscom.in   साइट पर दर्ज कर सकते हैं। 

डॉयल करें...
विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर टोल फ्री नं. 18002333435 या 1912
पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड के लिए - 022-41078500

Created On :   15 May 2020 7:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story