मामूली विवाद में भाई के साथ मिलकर जिगरी दोस्त की ले ली जान

In a minor dispute, a close friend was killed along with his brother.
मामूली विवाद में भाई के साथ मिलकर जिगरी दोस्त की ले ली जान
मामूली विवाद में भाई के साथ मिलकर जिगरी दोस्त की ले ली जान

डिजिटल डेस्क,  माजलगांव। शहर के नए बस स्टैण्ड परिसर में एक शख्स ने अपने जिगरी दोस्त की मामूली विवााद में हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार  माजलगांव शहर के आजाद नगर निवासी भागवत आगे (25 ) व  फुलेनगर निवासी महेश सोलंके ( 23 )के बीच जिगरी दोस्ताना था। घटना वाले दिन दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया।  महेश सोलंके ने अपने भाई मारुति सोलंके( 23)  को बुलाया  उसके साथ उसका मित्र अशोक सावंत (25) भी आ गया।  सभी ने मिलकर भागवत आगे पर चाकू तथा पत्थर से हमला कर दिया। हमले में भागवत गंभीर रूप से घायल होने से गया। उसे माजलगांव शासकीय अस्पताल में दाखिल किया जहां से बीड के शासकीय अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।   मृतक के भाई विजय आगे की शिकायत पर महेश सोलंके, मारोती सोलंके,  अशोक सोलंके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने  महेश सोलंके को हिरासत में लिया है।   दो आरोपी अभी भी फरार हैं। आगे की जांच पुलिस निरक्षक धनंजय फराटे कर रहे हैं।

Created On :   27 March 2021 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story