सास से झगड़े में बहू ने 6 माह के मासूम की बेरहमी से पिटाई की

In a quarrel with mother-in-law, daughter-in-law brutally beat a 6-month-old innocent
सास से झगड़े में बहू ने 6 माह के मासूम की बेरहमी से पिटाई की
सास से झगड़े में बहू ने 6 माह के मासूम की बेरहमी से पिटाई की

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी के पांढराबोडी इलाके में सास-बहू में घरेलू बातों पर विवाद हुआ तो महिला ने सारा गुस्सा अपने 6 माह के मासूम बेटे पर निकाल दी।  बड़ी बेरहमी से उसने उसकी पिटाई कर दी।  महिला की इस करतूत को  उसके ही किसी रिश्तेदार की बेटी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के पास भी पहुंचा। उन्होंने पुलिस उपायुक्त विनीता साहू को कार्रवाई का आदेश दिया। उपायुुक्त साहू के मार्गदर्शन में अंबाझरी के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे ने 31 मई को आरोपी महिला के खिलाफ धारा 323 व सहधारा 75 जे.जे एक्ट (जुवेनाइल जस्टिस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। मासूम बालक और आरोपी महिला की मेडिकल जांच कराई गई। बालक पूरी तरह ठीक है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखने वाले लोग आरोपी महिला की इस करतूत के लिए उसे कोसते रहे। महिला का थाने में कई सामाजिक संगठनों, महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने मार्गदर्शन किया। 

लॉकडाउन में पति को काम मिलना बंद हो गया  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 21 वर्षीय महिला पांढराबोडी में पति, सास और 6 माह के बेटे के साथ रहती है। महिला और उसकी सास के बीच अक्सर घरेलू बातों को लेकर नोक-झोंक होते रहती है। महिला का पति आर्केस्ट्रा में काम करता है। लॉकडाउन के चलते उसका कामकाज बंद हो गया है। उसकी सास नौकरानी का काम करती है। महिला घर में रहती है। सास और बहू के बीच 24 मई को शाम करीब 4 बजे किसी बात पर विवाद हुआ तो महिला ने सारा गुस्सा अपने 6 माह के मासूम बेटे की बेरहमी से पिटाई कर उतारा।  

घर छोड़ने की बात करने पर गुस्सा फूटा 
सूत्रों की मानें तो सास ने रोज-रोज के झगड़े को लेकर घर छोड़कर जाने के लिए कहा तो वह सास के साथ गाली-गलौज करने लगी। गुस्से में वह  मासूम बेटे को पीटने लगी। उसका गला भी दबाने लगी। लगातार गालियां दे रही थी। मासूम काफी देर तक सिसकियां लेता रहा। घटना के 6 दिन बाद पुलिस ने आरोपी महिला का पता निकाला और उसके खिलाफ कार्रवाई की। अंबाझरी के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे, सहायक पुलिस निरीक्षक अचल कपूर, उपनिरीक्षक संदीप शिंदे व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   1 Jun 2021 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story