- Home
- /
- सभी मामलों में अंतरिम आदेश की अवधि...
सभी मामलों में अंतरिम आदेश की अवधि 15 जून तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना के प्रकोप के चलते सभी मामलों में जारी किए गए अंतरिम आदेश की अवधि को आगामी 15 जून 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। मुख्य न्यायाधीश बी.पी धर्माधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। जबकि अदालत परिसर में वकीलों व पक्षकारो की भीड़ भाड़ को टालने के लिए आगामी 5 मई तक सभी जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही करने को कहा गया है। इस संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी वकील वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने मामलों का उल्लेख करेंगे।
वकील मामलों की सुनवाई के लिए ईमेल के माध्यम से आग्रह पत्र भेज सकते हैं। आदेश में साफ किया गया है कि पूरी परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए 4 मई को एक बैठक की जाएगी। उसके बाद आगे की योजना बनाई जाएगी। यदि कोई पक्षकार अदालत की ओर से बढ़ाए गए अंतरिम आदेश से खुद को प्रभावित महसूस करता है तो वह अवकाशकालीन न्यायालय के सामने अपने मामले का उल्लेख कर सकता है।
Created On :   16 April 2020 5:43 PM IST