अमरावती में भाजपाइयों ने चौराहे पर बेची "वाइन'

In Amravati, BJP workers sold wine at the crossroads
अमरावती में भाजपाइयों ने चौराहे पर बेची "वाइन'
राज्य सरकार के निर्णय पर नारेबाजी  अमरावती में भाजपाइयों ने चौराहे पर बेची "वाइन'

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य के महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा किराना दुकानों में वाइन बिक्री करने का निर्णय लेने के विराेध में भाजपा की स्थानीय इकाई द्वारा सोमवार को राजकमल चौक पर प्रतिकात्मक आंदोलन किया। आंदोलन के दौरान राज्य सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई।  पुलिस ने महापौर व शहराध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ताओं को डिटेन किया। भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर व भूतपूर्व विधायक डा. अनिल बोंडे के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सुबह 11 बजे राजकमल चौक पर प्रतिकात्मक वाइन बिक्री केंद्र आंदोलन शुरू कर आंदोलन की शुरुआत की गई।

 भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, महापौर चेतन गावंडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयंत डेहणकर, भुतपूर्व विधायक डा. अनिल बोंडे,  प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, रवींद्र खांडेकर, तुषार भारतीय आदि ने राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में अपने विचार प्रकट किए और उध्दव ठाकरे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रतिकात्मक आंदोलन में उध्दव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, अजित पवार आदि कंपनी के नाम प्रतिकात्मक वाइन केंद्र से वाइन बेची गई। आंदोलनकर्ताओं ने सरकार के इस निर्णय से कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होने की आशंका को ध्यान में रख पुनर्विचार करने की मांग की।  

Created On :   1 Feb 2022 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story