- Home
- /
- अमरावती में पालकमंत्री ने सिर पर...
अमरावती में पालकमंत्री ने सिर पर उठाया सिलेंडर शिवसैनिकों ने बनाई चाय

डिजिटल डेस्क,अमरावती। पेट्रोल समेत रसोई गैस के बढ़ते दामों के चलते उससे जुड़ी चीजों के दाम अपने आप बढ़ रहे हैं। इससे महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। बढ़ती महंगाई के लिए विरोधी दल केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पांच राज्यों के चुनावों के बाद ईंधन के दाम बढ़ना शुरू हुए तो विरोधी दलों ने भी एक-एक कर इसका विरोध करना शुरू किया। इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में जहां एक ओर पालकमंत्री अधिवक्ता यशोमति ठाकुर सिर पर सिलेंडर उठाए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करती नजर आईं, वहीं दूसरी ओर शिवसेना की ओर से बाकायदा चूल्हे पर चाय बनाकर महंगाई को लोकर चाय पर चर्चा की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के इर्विन चौक पर अधि. यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में शहर में ‘महागाई मुक्त भारत’ आंदोलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पालकमंत्री ठाकुर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही अपेक्षा के अनुरूप देश में महंगाई का विस्फोट देखने मिल रहा है। केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद से चुनाव काल को छोड़ लगातार महंगाई को बढ़ाया है। इस दौरान अधि. ठाकुर ने मोदी सरकार के महंगाई के विरोध में ‘महंगाई मुक्त भारत’ आंदोलन की कड़ी में सिर पर सिलेंडर उठाकर नारेबाजी की।
उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर बढ़ती महंगाई को रोकने के ठोस उपाय करने में सरकार फैल होती है तो जनता सड़क पर उतकर विरोध करेगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के भेदभाव के चलते केंद्र और राज्य सरकार का संघर्ष देश को कहां ले जाएगा कहा नहीं जा सकता है। आंदोलन के दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर गरीब जनका का जीना मुहाल कर रही है। इससे आम जनता के घर का बजट बिगड़ गया है। इस स्थिति के लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
इसी तरह पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई की कोई सीमा नहीं है जिससे आम नागरिक अपना गुजारा कैसे करें यह बड़ा सवाल लोगों के सामने खड़ा होने लगा है। वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया।
Created On :   5 April 2022 2:20 PM IST