- Home
- /
- भंडारा में संस्था चालक के बेटे ने...
भंडारा में संस्था चालक के बेटे ने चपरासी पर की फायरिंग

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा) । लाखनी शहर के आदर्शनगर स्थित नवशक्तिपीठ शिक्षा संस्था सावरी-मुरमाडी अंतर्गत विदर्भ महाविद्यालय में 23 अक्टूबर की सुबह एक चपरासी पर संस्थाचालक के बेटे ने बंदुक से गोली चला दी। इस हमले में चपरासी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया।
घटना को लेकर लाखनी पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर आरोपी संस्थाचालक के बेटे को भंडारा से गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अमित हुकुमचंद गायधनी (40) है। वह नवशक्तिपीठ शिक्षा संस्था का सहसचिव होकर विदर्भ महाविद्यालय लाखनी में भुगोल विभाग प्रमुख व प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है। घायल चपरासी का नाम सुभाष गोपाल आगाशे (45) है बता दें कि आरोपी अमित ने चपरासी को 22 अक्टूबर को महाविद्यालय में बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने दूसरे दिन शनिवार को चपरासी के आने के बाद उस पर गोली चला दी।
Created On :   23 Oct 2021 8:36 PM IST