हल्की सर्दी, बुखार खांसी आने पर कोरोना की तुरन्त जांच करायें!

In case of mild cold, fever and cough, get corona tested immediately!
हल्की सर्दी, बुखार खांसी आने पर कोरोना की तुरन्त जांच करायें!
हल्की सर्दी, बुखार खांसी आने पर कोरोना की तुरन्त जांच करायें!

डिजिटल डेस्क | कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए घर पर ही रहें। अभी बारिश का मौसम चल रहा है जिससे हल्की सर्दी, बुखार, खासी आने पर निश्चिंत न रहें कोरोना की तुरन्त जांच कराएं। ताकि कोविड-19 की वस्तु स्थिति पता चल सके। जिलाधीश ने कहा कि लोगों को अस्पताल जाने से घबराना नही चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी आपको और आपके परिवार को खतरे से बचाए रख सकता है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि आप सभी प्रयास करे की अपने घर पर ही रहे, अत्यावश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाने से बचे। अभी किसी प्रकार का सामूहिक आयोजन न करे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें और अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहे, बुजुर्गां और बच्चों का ख्याल रखे। उन्होंने कहा है कि इस बीमारी से जुड़े प्रारंभिक लक्षण दिखने पर अपना परीक्षण कराए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में या नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें और चिकित्सक की सलाह पर निर्धारित दवाओं का उपयोग करना प्रारंभ करें। कोरोना प्राटोकाॅल का पालन करेंगे तभी बीमारी को नियंत्रित किया जा सकाता है।

Created On :   30 July 2021 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story