प्रभारी मुख्याध्यापक को किया निलंबित

In-charge headmaster suspended
प्रभारी मुख्याध्यापक को किया निलंबित
विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई प्रभारी मुख्याध्यापक को किया निलंबित

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे (अमरावती)। अंगरेजी व हिंदी विषय की किताब न लाने पर चार विद्यार्थियों के पिठ, हाथ और पैर पर छड़ी से प्रभारी मुख्याध्यापक आई.सी. नगराले ने बेरहमी से मारपीट करने का मामला सोनेगांव खर्डा गांव के स्कूल में सामने आया था। इसकी शिकायत होते ही बीडीओ के आदेश पर मुख्याध्यापक को निलंबित किया गया है।  जानकारी के मुताबिक सोनेगांव खर्डा की पूर्व माध्यमिक जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक आई.सी.नगराले ने विगत 22 सितंबर को अंगरेजी व हिंदी विषय की किताब न लाने से सातवीं कक्षा के चार छात्रों को छड़ी से मारा था। बेरहमी से मारने के चलते छात्रों के हाथ, पैर व पिठ पर मारने के निशान आए थे। लेकिन 24 सितंबर को स्कूल में व्यवसथापन समिति की बैठक ली गई तब अभिभावकों के सामने उनके बच्चों को मुख्याध्यापक द्वारा मारने का मामला सामने अाया।

जब पालकों ने इस संदर्भ में  मुख्याध्यापक से बातचीत करना चाहा तो मुख्याध्यापक ने गालीगलौज कर वहां से भगा दिया। इस मामले में बीडीओ ने जांच की। पश्चात जांच समिति गठित की गई। छात्रों ने जांच समिति को अपना बयान दिया। जिसमें पंचायत समिति सभापति जयश्री शेलोकार, गट समन्वयक दिलीप चव्हाण, अरुण चव्हाण, केंद्र प्रमुख नारायण अतकरे का समावेश था। छात्रों ने पालकों ने मुख्याध्यापक को निलंबित करने की मांग पर अड़े थे। मुख्याध्यापक आई.सी.नगराले को कारण बताओ नोटिस भी दी गई थी।  लेकिन सकारात्मक जवाब न मिलने से व जांच समिति के दिए गए अहवाल पर बीडीओ माया वानखडे के आदेश पर प्रभारी मुख्याध्यापक आई.सी. नगराले को निलंबित किया गया है। 

Created On :   15 Oct 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story