क्लीन ट्रेन-स्टेशन योजना में आरक्षित कोच ही हो रहे चकाचक, जरनल का हाल बुरा

In clean train-station plan, reserved coach cleaning, ignored general bogies
क्लीन ट्रेन-स्टेशन योजना में आरक्षित कोच ही हो रहे चकाचक, जरनल का हाल बुरा
क्लीन ट्रेन-स्टेशन योजना में आरक्षित कोच ही हो रहे चकाचक, जरनल का हाल बुरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन पर "क्लीन ट्रेन व स्टेशन" योजना शुरू की गई है। योजना अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर 10 से 15 मिनट रूकने वाली गाड़ियों की मशीनों के माध्यम से सफाई की जाती है, लेकिन जनरल बोगियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। नागपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना 125 से ज्यादा यात्री गाड़ियों का आवागमन होता है। कुछ गाड़ियां 5 मिनट, कुछ 10 से 15 मिनट तक स्टेशन पर रूकती हैं।

लंबी दूरी की गाड़ियां जहां से छूटती हैं, वहीं पर साफ होती हैं। पश्चात सफर के दौरान गाड़ियों में गंदगी पसरी रहती है। यात्रियों को दुर्गंध के बीच सफर करना पड़ता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए देशभर के कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर क्लीन ट्रेन व स्टेशन योजना शुरू की गई है।

अगस्त माह में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नागपुर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम सोमेश कुमार ने ‘क्लीन ट्रेन-स्टेशन योजना का शुभारंभ किया था। हाईप्रेशर जेट मशीन से टॉयलेट, कम्पार्टमेंट, कोच के फ्लोर की सफाई की जाती है। स्टेशनों की सूची में नागपुर स्टेशन का भी समावेश है। अगस्त माह के अंत से रोजाना नागपुर स्टेशन परिसर में आने वाली गाड़ियों को मशीनों से चकाचक किया जा रहा है, लेकिन आमतौर पर गाड़ियों का सबसे ज्यादा गंदा कोच जनरल होता है, जिसमें सफाई नहीं की जा रही है। हर गाड़ी के आगे व पीछे लगने वाले यह जनरल कोच अनारक्षित होते हैं।

आरक्षित कोच की तुलना जनरल कोच में ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इन कोचेस में अवैध वेंडरों का भी लगातार आना-जाना लगा रहता है, जिससे गंदगी बढ़ती जाती है। ऐसे में सफाई के दौरान इन बोगियों की सफाई बहुत जरूरी रहती है। बावजूद स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों की जनरल बोगी को साफ नहीं किया जा रहा है। 

 

Created On :   19 Oct 2018 4:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story