- Home
- /
- नर्स ने प्रसूता के परिजनों की करा...
नर्स ने प्रसूता के परिजनों की करा ली जेब खाली - पड़े चाय तक के लाले

डिजिटल डेस्क, लवकुशनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर में प्रसव के दौरान प्रसव पीडि़ता के परिजनों को किस प्रकार परेशान किया जाता है यह बात किसी से छिपी नही है। इस सरकारी अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालो से अधिक राशि वसूलने के प्रयास किये जाते है। बुधवार की सुबह अस्पताल में पदस्थ नर्स ने प्रसूता के परिजनों को धमका कर उनसे सारे पैसे वसूल लिए यहां तक कि उनके पास चाय पीने तक के पैसे नहीं बचे।
धमका कर वसूले पैसे
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरा थाना राजनगर निवासी दीपा पति भूपेंद्र पटेल 24 वर्ष का प्रसव होना था । दीपा के परिजनो ने 25 सितम्बर की रात करीब 11 बजे दीपा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया । बुधवार की सुबह करीब 7 बजे प्रसव पीड़ा के दौरान एक सुंदर लाडली को जन्म दिया । प्रसव कक्ष में डियूटी पर तैनात नर्स ने दीपा के परिजनो से प्रसव कराने के एवज में एक हजार रुपये की मांग की । दीपा के ससुर छोटेलाल पटेल ने अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने का हवाला दिया तो उक्त नर्स आग बबूला हो गई और एक हजार रुपये रिश्वत लेने की बात को लेकर अड़ गई। फिर क्या था नर्स की इस मांग को पूरा करने दीपा के ससुर ने अपने कपड़ों की पूरी जेबे टटोली तब जाकर एक हजार रुपये एकत्र हुए और नर्स को दिए ।
चाय पीने तक के नहीं बचक पैसे
दीपा के परिजनो को एक ओर जहां लाड़ली आने की खुशी थी वहंी इस बात का दुख भी था कि वह अब सभी लोगो को घर कैसे ले जाए क्योंकि उनके पास एक भी रुपये नही थे । यह बात छोटेलाल ने अस्पताल के बाहर चबूतरे पर अनशन पर बैठे लोगों से बताई ।ये अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ पिछले दिनों से अनशन कर रहे हैं। अनशनकारी दलजीत सिंह राजपूत ने इस मामले को लेकर रिश्वत लेने वालों को आगाह किया कि रिश्वत र्की राशि वापस की जाए नही तो इस मामले को इस आंदोलन में शामिल किया जाएगा । यह बात सुनते ही नर्स ने रिश्वत के रूप में ली गई राशि दीपा के परिजनो को वापिस कर दी । तब जाकर परिजन चाय नाश्ता कर सके और जच्चा और बच्चा को घर वापिस सकुशल ले गये।
इनका कहना है
इस संबंध की शिकायत अभी मेरे पास नही आई है शिकायत प्राप्त होते ही दोषी नर्स के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।-एस पी शाक्यवार बी एम ओ लवकुशनगर
Created On :   26 Sept 2018 7:12 PM IST