- Home
- /
- रहें सावधान फिर बिगड़ी दिल्ली की...
रहें सावधान फिर बिगड़ी दिल्ली की फिजा
- बारिश का असर घटने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई
- 30 इलाकों में वायु का स्तर बहुत खराब दर्ज किया गया
- दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को बहुत खराब दर्ज की गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली,एनसीआर और इससे सटे इलाकों में सांस लेना आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता हैं। दिल्ली नगरपालिका परिषद से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर और दिसंबर में कनॉट प्लेस की हवा अधिक खतरनाक हो गई है। यहां तीन बिंदुओं पर औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में रहा।
बारिश का असर घटा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को बहुत खराब दर्ज की गई, बारिश का असर घटने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शहर में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 337 तक पहुंच गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के 30 इलाकों में वायु का स्तर बहुत खराब दर्ज किया गया, दो इलाकों में यह खराब की श्रेणी में रही। बोर्ड के अनुसार एनसीआर में गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम (गुड़गांव) और नोएडा में वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही।
रविवार को घटा था स्तर
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को बारिश के बाद प्रदूषक तत्वों के छंटने एवं हवा के साफ होने के बाद रविवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर घट गया था। दिल्ली में वायु गुणवत्ता पिछले दो हफ्तों से बहुत खराब एवं गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी की मानें तो दिल्ली में सोमवार को हवा में अतिसूक्ष्म कणों-पीएम 2.5 का स्तर 177 दर्ज किया गया जबकि पीएम 10 का स्तर 266 रहा।
ये है अनुपात
100 से 200 के बीच एक्यूआई को ‘मध्यम‘, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ जबकि 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक दिल्ली की संपूर्ण वायु गुणवत्ता बहुत खराब थी।
Created On :   8 Jan 2019 9:47 AM IST