- Home
- /
- पति से अफेयर के शक में कामवाली बाई...
पति से अफेयर के शक में कामवाली बाई की जूते-चप्पल से पिटाई, देखिए वीडियो
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पति से अफेयर के चक्कर में कामवाली बाई की जूते-चप्पल से पिटाई की गई। मामला नागपुर के रिपब्लिकन नगर के सरस्वती बुद्ध विहार के गली नंबर 5 का है। जानकारी के अनुसार मंदा डंभारे के घर लता वंजारी किराए से रहती है और घर का काम भी करती है। दोपहर के समय लता प्रतिदिन की तरह काम करने लगी तो मंदा ने पहले उस पर चोरी का आरोप लगाया। जब लता ने चोरी नहीं करने की बात कही तो मंदा उससे झगड़ा करने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि मंदा की दोनों बेटियां श्वेता क्षीरसागर और प्रियंका लोखंडे ने मिलकर लता को घर से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जूते-चप्पल से पिटाई करने लगे। तीनों ने मिलकर लता की इतनी पिटाई किए की वह बुरी तरह घायल हो गई। इस बीच पड़ोसी और आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे । लता ने पुलिस में शिकायत की है। आरोप लगाया जा रहा है कि लता गरीब होने से पुलिस भी मामले की अनदेखी कर रही है। पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
Created On :   27 Dec 2018 2:40 PM IST