चीतल के पके मांस सहित दो गिरफ्तार, एक फरार

In Forest area of Birsa, Damoh 2 people arrested with meat of Chital
चीतल के पके मांस सहित दो गिरफ्तार, एक फरार
चीतल के पके मांस सहित दो गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क बिरसा बालाघाट । वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह के वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर चीतल का दो शिकारियों को पका मांस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी  लाला पिता मानसिंह साहू साकिन बोरी, शिवकुमार पिता गोरेलाल साहू निवासी बोरी दमोह को शामिल है। इस मामले मे एक आरोपी संतराम पिता धनीराम फरार बताया गया है। वन विभाग ने आरोपियों के कब्जे से मादा चीतल का पका मांस, कच्चा मांस, जीआई तार, कुल्हाड़ी, खून से भरी सीमेंट की बोरी जब्त किया। जिनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 44, 48 छ, 49, 51 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

                      इस कार्रवाई में परसराम मदनकर वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिरसा दमोह सामान्य, बीडी खांडेकर पस दमोह, पंकज रिछारिया पस मछुरदा, जीवनलाल वरकड़े पस सालेटेकरी, बंटी सिंह बीटगार्ड धौपघट, भरत नेवारे, होतम सिंह बघेल, खिलेश भलावी सहित समस्त सुरक्षा श्रमिकों का सराहनीय योगदान रहा।
छ: पेटी विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार- आबकारी पुलिस ने लांजी क्षेत्र के ग्राम दिघोरी घोटी रोड़ पर दो व्यक्ति को छ: पेटी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जप्त की गयी छ: पेटी में रखी 288 पाव शराब की कीमत 50 हजार रूपये बतायी गयी है। गिरफ्तार दो व्यक्ति कृष्णा 35 वर्ष ग्राम देवलगांव मनीष पिता राकेश24 वर्ष ग्राम दिघोरी थाना लांजी निवासी को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल भिजवा दिया गया। आबकारी पुलिस के मुताबिक 19 फरवरी को दो व्यक्ति मोटर सायकल में अंग्रेजी शराब सालेटेकरी रोड़ तरफ से आने की सूचना मिली थी, इस सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी ब्रजेन्द्र कोरी सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे के मार्गदर्शन में आबकारी के अमले ने ग्राम दिघोरी छोटी कुम्हारी रोड़ पर घेराबंदी की और मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति को रोके जिनके पास छ: पेटी अंग्रेजी शराब पायी गयी जिनमें तीन पेटी मेगडावल और तीन पेटी इम्पीरियल ब्ल्यू विस्की पायी गयी। छ: पेटी में 288 पाव अंग्रेजी शराब पायी गयी।

 

Created On :   21 Feb 2018 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story