- Home
- /
- जीजा बहन को करता था परेशान, साले ने...
जीजा बहन को करता था परेशान, साले ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जीजा अक्सर शराब पीकर आता और बहन के साथ मारपीट करने लगता। जीजा द्वारा बहन की बार-बार पिटाई से आक्रोशित साले ने जीजा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद बांस से शव को बांधकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी साले रामकुमार को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
रघसीटकर ले गया शव और नाले में फेंक दिया-
इस संबंध में ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि सिवनी थावर निवासी मनीष (27) का 8 साल पहले बरहैयाखेड़ा बरगी निवासी मनीषा से विवाह हुआ था। मनीष का साला रामकुमार उइके ललपुर स्थित तिलकराज यादव के खेत में रहकर काम करता है। शादी के कुछ साल बाद मनीष अपनी पत्नी मनीषा के साथ ललपुर में आकर रहने लगा था। इसके बाद मनीष, मनीषा और रामकुमार खेती की तकवारी करते थे। मनीष शराब पीने का आदी था, जो पत्नी मनीषा के साथ मारपीट करता था। इस बात को लेकर कई बार रामकुमार ने उसका विरोध किया था।
गर्दन पर किया वार-
पुलिस ने बताया कि मनीष ने मंगलवार की रात फिर से मनीषा से विवाद करते हुए मारपीट की। रामकुमार ने उसे रोका, लेकिन मनीष ने उसे धक्का दे दिया। इस बात से नाराज होकर रामकुमार ने कुल्हाड़ी उठाकर मनीष की गर्दन में मारी। मनीष जैसे ही नीचे गिरा उसके सिर में दूसरी बार हमला कर दिया। बहन के साथ मारपीट से नाराज साले ने सिवनी जिले के धूमा निवासी जीजा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हाथ पैर बांस में बांधकर 1 किमी तक घसीटते हुए ललपुर क्षेत्र में ले जाकर नाले में फेंक दिया।
थाने में शिकायत करने पहुंची थी मनीषा-
मनीषा का कहना है कि वह अपने पति की शिकायत करने के लिए ग्वारीघाट थाना पहुंची थी, लेकिन नर्मदा जयंती में व्यस्त पुलिस वालों ने उसे भगा दिया। पति को जैसे ही मनीषा के थाना जाने की सूचना मिली, वह उसे मारने ढूढऩे लगा और मारपीट पर उतारू हो गया।
Created On :   14 Feb 2019 4:28 PM IST