- Home
- /
- गोरेगांव तहसील में तबेले बनकर तैयार...
गोरेगांव तहसील में तबेले बनकर तैयार लेकिन नहीं मिली निधि

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के पशुधन मालिक तथा किसानों के मवेशियों के लिए तबेले तैयार किए जाते हैं। गोरेगांव तहसील में लगभग 70 से अधिक तबेले तैयार किए जा चुके हैं। लेकिन विगत एक वर्ष से लाभार्थियों को अनुदान की राशि नहीं दी गई है। जबकि लाभार्थियों ने उधार लेकर तबेलों का निर्माण किया है। समय पर मांगी गई उधारी अदा नहीं किए जाने से अब लाभार्थियों को उधारी देनेवाले परेशान कर रहे हैं। बता दें कि मनरेगा के तहत मवेशियों के तबेले, शोषगड्ढे, सिंचाई कुओं का काम किया जाता है। इसके लिए मनरेगा के माध्यम से लाखों रुपए की निधी उपलब्ध की जाती है। बताया गया है कि निधी मिलने के पूर्व निर्माणकार्य को पूरा कराया जाता है। काम पूरा होने के बाद लाभार्थियों के खातों में चरणबद्ध तरीके से निधी जमा की जाती है। गोरेगांव तहसील के लगभग 70 से अधिक लाभार्थियों को तबेले, शोषगड्ढे व सिंचन कुओं का लाभ दिया गया है। लाभार्थियों ने एक वर्ष पूर्व ही निर्माण कार्यों को पूरा किया है। बावजूद एक वर्ष बीतने के बाद भी उन्हें निधी उपलब्ध नहीं करवायी गई। जिससे वे परेशान है।
44 लाख रु. की डिमांड
मनरेगा के तहत पशुधनों के लिए गोठे, सिंचाई कुंआ व शोषगड्ढों का लाभ लाभार्थियों को दिया गया है। एक तबेला निर्माण के लिए लगभग 77 हजार रुपए की निधी दी जाती है। 44 लाख रुपए निधी की डिमांड शासन से की गई है, जो जल्द ही उपलब्ध होने जा रही है। - हेमंत बघेले, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, गोरेगांव, मनरेगा
Created On :   14 May 2022 3:11 PM IST