डेंटल हास्पिटल में नहीं मिल रही सरकारी सुविधा, RTI में खुलासा

In government hospital, every treatment is charged from patients
डेंटल हास्पिटल में नहीं मिल रही सरकारी सुविधा, RTI में खुलासा
डेंटल हास्पिटल में नहीं मिल रही सरकारी सुविधा, RTI में खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के शासकीय दंत अस्पताल में सरकारी स्वास्थ्य योजना लागू नहीं होने का खुलासा आरटीआई में हुआ है। इस सरकारी अस्पताल में रोगियों से हर ट्रीटमेंट का चार्ज वसूला जाता है। अस्पताल ने इस साल शुल्क के रूप में रोगियों से 39 लाख 84 हजार 213 रुपए लिए हैं।  

योजना में मिलती है आर्थिक मदद
राज्य में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना व महात्मा ज्योतिबा फुले योजना है, जिसके तहत गरीब व जरूरतमंद रोगी का इलाज किया जाता है। सरकार द्वारा तय आयवालों को इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत रोगी को ढाई लाख रुपए तक की मदद मिलती है। सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल में भर्ती रहने पर भी इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है। 

लेकिन यहां हर चीज का लगता है शुल्क
हर के शासकीय दंत अस्पताल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना व महात्मा ज्योतिबा फुले योजना लागू नहीं है। यहां इलाज करनेवाले हर रोगी को हर चीज का शुल्क अदा करना पड़ता है। हालांकि यह शुल्क निजी अस्पतालों से कम होता है। शासकीय दंत अस्पताल में इस साल 30 सितंबर तक आेपीडी में 54930 रोगी पहुंचे। गत वर्ष रोगियों से 27 लाख 97 हजार शुल्क वसूला गया था। इस साल  अब तक रोगियों से इलाज के बदले में 39 लाख 84 हजार 213 रुपए शुल्क लिया गया है। 

यह है स्थिति...
35 पद खाली, 2 एक्स-रे मशीनें बंद दंत अस्पताल में कुल 110 पद मंजूर हैं, जिसमें से 75 पद भरे हुए हैं आैर 35 पद खाली पड़े हुए हैं। इसी तरह यहां दो एक्स-रे मशीनें बंद पड़ी हैं। 

यह दुर्भाग्यपूर्ण है 
शासकीय दंत अस्पताल में भी मुख रोग व दंत रोग संबंधी इलाज होता है। रोगी को यहां सरकार की तरफ से किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिलती। रोगी को खुद ही पूरा खर्च वहन करना पड़ता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।   -अभय कोलारकर, आरटीआई एक्टिविस्ट नागपुर

Created On :   28 Nov 2018 6:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story