- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- In High Court a PIL was heard on the issue of corruption in Vidarbhas irrigation projects
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंचाई घोटाला: न अजित पवार पर कार्रवाई हुई, न ही कोई अतिरिक्त एफआईआर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाइकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में विदर्भ के सिंचाई प्रकल्पों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाती जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता अतुल जगताप के अधिवक्ता श्रीधर पुरोहित ने वीआईडीसी द्वारा पिछले दिनों प्रस्तुत स्टेटस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई। उन्होंने कोर्ट में दलील दी कि जिगांव और लोअर पेढ़ी जैसे सिंचाई प्रकल्पों के भ्रष्टाचार में घिरे पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है, वहीं इस मामले में कोई अतिरिक्त एफआईआर भी दायर नहीं की जा रही है। आरोपी अधिकारियों पर मामला दर्ज कराने की मंजूरी के प्रस्ताव भी राज्य सरकार के पास लंबित हैं। इस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। मामले में अन्य याचिकाकर्ता जनमंच की ओर से एड. फिरदौस मिर्जा ने पक्ष रखा।
यह है मामला
याचिकाकर्ता अतुल जगताप ने इस मामले में राज्य के सिंचाई विभाग, विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल, जलसंपदा विभाग और बाजोरिया कंस्ट्रक्शंस तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को प्रतिवादी बनाया था। याचिका में आरोप है कि कंपनी के निदेशकों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक संदीप बाजोरिया का समावेश है। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से नजदीकियों के चलते कंपनी को दोनों कांट्रैक्ट मिले हैं। याचिकाकर्ता के अनुसार, कांट्रैक्ट हथियाने के लिए कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया है। एसीबी ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि संदीप बाजोरिया की कंस्ट्रक्शंस कंपनी के पास जिगांव प्रकल्प के काम का ठेका प्राप्त करने के लिए जरूरी पात्रता नहीं थी, इसके बाद भी निरीक्षण समिति ने उसे पात्र करार दिया। कंपनी डायरेक्टर सुमित बाजोरिया ने सरकारी अधिकारियों की मदद से अवैध तरीके से अनुभव प्रमाण-पत्र बनवाया। ऐसे में एसीबी ने बाजोरिया समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सेवानिवृत्ति की आड़ में नहीं बच सकते दोषी
बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि वे चार माह के भीतर सेवानिवृत्त हो जाने के कारण कार्रवाई से बच निकले भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी-कर्मचारियों पर जवाबदेही तय करें और उनके खिलाफ कार्रवई करें। दरअसल प्रदेश में लागू सेवानिवृत्त नियमों के अनुसार अगर किसी अधिकारी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति को चार साल से अधिक का वक्त हो जाए, तो फिर उसके कार्यकाल में हुए किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में उस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। सिंचाई घोटाले से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने यह जानकारी देकर नियमों की विवशता बताई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किए थे।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इस दिवाली नागपुर से चलेंगी 52 अतिरिक्त बसें, पुणे के लिए सबसे अधिक बसें
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्टेशन पर पकड़ाया मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह, पांच गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के अपहृत बेटे को पुलिस ने मध्यप्रदेश से छुड़ाया
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर तक चीन से नागपुर आएंगी दो मेट्रो ट्रेन, एक का काम पूरा दूसरे का शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में देख पाएंगे आदिवासी संस्कृति की झलक, लगेगा कुछ वक्त