कुंभीटोला में सरपंच के निर्णायक वोट से तय हुआ उपसरपंच

In Kumbhitola, the deputy sarpanch was decided by the casting vote of the sarpanch
कुंभीटोला में सरपंच के निर्णायक वोट से तय हुआ उपसरपंच
गड़चिरोली कुंभीटोला में सरपंच के निर्णायक वोट से तय हुआ उपसरपंच

डिजिटल डेस्क,कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । हाल ही में हुए ग्राम पंचायत के चुनाव के बाद शुक्रवार, 30 दिसंबर को उपसरपंच पद के चुनाव हुए। चुनाव में तहसील के कुंभीटोला ग्रापं में नवनिर्वाचित सरपंच के निर्णायक वोट से उपसरपंच पद पर प्रत्याशी ने जीत हासिल की। कांग्रेस प्रणीत प्रत्याशी मधुकर गावंडे इस ग्रापं में उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुए हैं। जिन्हें नवनिर्वाचित सरपंच उर्मिला हलामी ने अपना वोट दिया। यहां बता दें कि, हाल ही में हुए चुनाव में कुंभीटोला ग्रापं में कांग्रेस समर्थित सरपंच और 3 सदस्य इस प्रकार कुल 4 सदस्य निर्वाचित हुए थे। वहीं भाजपा समर्थित 4 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।  शुक्रवार को उपसरपंच पद के लिए ग्रापं सभागृह में विशेष सभा का आयोजन किया गया। उपसरपंच पद के लिए कांग्रेस गुट की ओर से मधुकर गावंडे तथा भाजपा गुट की ओर से मृणाल भांडारकर ने अपने नामांकन पेश किए। इस समय दोनों प्रत्याशियों को 4-4 वोट प्राप्त हुए। नियमों के तहत सरपंच को निर्णायक वोट का अधिकार मिलने से सरपंच उर्मिला हलामी ने अपना वोट अपने खेमे के मधुकर गावंडे को दिया। जिसके कारण चुनाव में कांग्रेस प्रणीत मधुकर गावंडे उपसरपंच पद पर विजयी हुए। उपसरपंच पद के चुनाव के बाद अब इस ग्रापं में कांग्रेस प्रणीत प्रत्याशियों ने कब्जा कर लिया है। इस समय चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार बोडे ने जिम्मेदारी संभाली। चुनाव में जीत हासिल होते ही कांग्रेस गुट के प्रत्याशियों समेत कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।

सुकाला में भी सरपंच ने तय किया उपसरपंच 
तहसील के सुकाला ग्राम पंचायत में हुए आम चुनाव में भारत भैसारे गुट के अविनाश कन्नाके नामक प्रत्याशी सरपंच पद पर विराजित हुए थे। शुक्रवार को हुए उपसरपंच पद के चुनाव में सरपंच पद का वोट ही निर्णायक साबित हुआ। चुनाव में भारत भैसारे गुट के प्रत्याशी दिव्या अनिल मोहुर्ले ने उपसरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। इस बीच िवरोधी खेमे के प्रत्याशी रीना रामचंद्र वाढई और दिव्या मोहुर्ले को 4-4 वोट प्राप्त हुए। सरपंच ने अपने निर्णायक वोट का उपयोग करते हुए अपने गुट की दिव्या मोहुर्ले को वोट दिया। जिसके कारण उपसरपंच पद पर दिव्या मोहुर्ले विजयी हुई। भारत भैसारे गुट के अब 5 सदस्य निर्वाचित होने के कारण सुकाला ग्रापं में भैसारे गुट का पचरम लहाराया है। 
 

Created On :   31 Dec 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story