- Home
- /
- महाराष्ट्र में कक्षा पहली से 12वीं...
महाराष्ट्र में कक्षा पहली से 12वीं तक के पाठ्यक्रम 25 फीसदी हुए कम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना प्रकोप के मद्देनजर छात्रों पर बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा पहली से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत तक कम करने की मंजूरी दे दी है। राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को यह जानकारी दी। शिक्षामंत्री गायकवाड़ ने बताया कि राज्य शिक्षा संसोधन एवं प्रशिक्षण परिषद ने पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत घटाने के संबंध मंक प्रस्ताव भेजा था। जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
कोरोना संकट के चलते राज्य भर में स्कूल व कॉलेज बंद हैं। हर जगह सीमित समय के लिए ऑनलाइन क्लास चल रही है। ऐसे में अध्यापकों को सारा पाठ्यक्रम पूरा करना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से पाठ्यक्रम को कम करने से विद्यार्थियों व शिक्षको दोनों को राहत मिलेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों से हटाये जाने वाले अध्यायों की विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एमएससीईआरटी) की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। महाराष्ट्र इकलौता ऐसा राज्य नहीं होता जहां कोरोना के प्रकोप के कारण पाठ्यक्रम को घटाया गया है। इससे पहले हरियाणा में छात्रों के मानसिक दबाव को कम करने के लिए पाठ्यक्रम को कम किया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने भी कक्षा नौवीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की है। गुजरात मे भी पाठ्यक्रम में सुधार किया गया है और उसे कम करने की प्रक्रिया जारी है।
Created On :   25 July 2020 7:20 PM IST