- Home
- /
- मरकज मामले में गृहमंत्री देशमुख ने...
मरकज मामले में गृहमंत्री देशमुख ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा उस आयोजन को अनुमति किसने दी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मरकज मामले को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। गृहमंत्री ने सवाल दागा है कि मुंबई में मरकज के आयोजन को अनुमति नहीं मिली। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन में वह आयोजन कैसे हो गया है। इस मामले में केंद्र सरकार की लिप्तता तो नहीं है। गौरतलब है कि मरकज मामले को लेकर राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले को अधिक दिखाने की जरुरत क्या है। मरकज में शामिल नागरिक देश के विविध राज्यों में पहुंचे है।
लिहाजा वे जिन स्थानों पर गए वहां कोरोना पाजिटिव की संख्या अधिक भी पायी जा रही है। राज्य के गृहमंत्री देशमुख भी साफ कह चुके हैं कि राज्य में कोरोना का जो प्रभाव दिख रहा है उसमें मरकज में शामिल नागरिक भी शामिल हैं। मुंबई , पुणे व नागपुर को हाटस्पाट घोषित किया गया है। राज्य में 1400 से अधिक मरकज से आए नागरिक शामिल हैं। उनमें से करीब 1350 को चिन्हित कर लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से हिदायत दी जा रही है कि मरकज से आए नागरिक स्वयं अपनी जानकारी पुलिस को दे अन्यथा उनके विरोध में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। गृहमंत्री देशमुख के अनुसार राज्य में 50 के करीब मरकज से आए नागरिक अपने मोबाइल फोन को स्वीच आफ किए हुए हैं।
क्या कहा है देशमुख् ने
मुंबई के उपनगर वसई में 15 व 16 मार्च 2020 को 50 हजार तब्लिगी एकत्र होनेवाले थे। उस आयोजन को महाराष्ट्र सरकार ने अनुमति नहीं दी। निजामुद्दीन दिल्ली में तब्लिगी मरकज के आयोजन को केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय ने अनुमति क्यों दी। निजामुद्दीन में मरकज आयोजन स्थल के पास ही पुलिस स्टेशन है। वहां की पुलिस आयोजन को रोकने क्यों नहीं गई। मरकज आयोजन के बाद कोरोना पाजिटिव फैलने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है क्या?नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत दोभाल को रात में दो बजे मरकज में किसने भेजा? यह काम नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर का है या दिल्ली के पुलिस आयुक्त का?अजीत दोभाल के साथ रात में मरकज के मौलाना साद के साथ क्या गुप्त बात हुई? नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर व दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने इस मामले में बोलने से इनकार क्यों किया है?अजीत दोभाल से मिलने के बाद मौलाना साद कहां फरार हो गए?तमाम सवालों पर जवाब कौन देगा।
Created On :   8 April 2020 6:43 PM IST