- Home
- /
- नागपुर में 7 हजार घरों की बिजली...
नागपुर में 7 हजार घरों की बिजली काटी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हर साल की तरह इस बार भी महावितरण द्वारा मार्च में विद्युत ग्राहकों से बकाया बिलों की वसूली का विशेष अभियान छेड़ा गया है। इस अभियान के तहत महावितरण द्वारा 24 मार्च तक बिलों का भुगतान नहीं करने वाले 7127 ग्राहकों के घरों की बिजली काट दी गई जबकि 31477 ग्राहकों से बकाया 19 करोड़ 19 लाख रुपए की वसूली की गई है। महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी व परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के 112 मामलों का भंडाफोड़ करते हुए महावितरण द्वारा 112 ग्राहकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है।
महावितरण के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी प्रवीण थूल ने बताया कि एकता कॉलोनी, बाबा बुधाजीनगर, कपिलनगर, लुंबिनीनगर, इंदोरा, आसीनगर, कामगारनगर, आदर्शनगर, दुर्गावतीनगर, गड्डीगोदाम, खटिकपुरा, व नंदनवन उपविभाग अंतर्गत गायत्रीनगर, लभाणतांडा, जुनी शुक्रवारी, बिनाकी उपविभाग अंतर्गत नाईक तालाब, बैरागीपुरा, तांडापेठ, बंगालीपंजा, झाड़े चौक, आदि इलाकों में बकाया बिलों की वसूली व बिजली काटने के लिए पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था। सुहास रंगारी व दिलीप दोड़के द्वारा धंतोली, जयताला, शंकरनगर, महाल आदि इलाकों का दौरा कर बकाया बिजली बिल वसूली अभियान का जायजा लिया गया। इस दौरान 4 ग्राहकों द्वारा बकाया 5 लाख 20 हजार का भुगतान किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण में 594 किसान ग्राहकों से 93 लाख रुपए वसूले गए।
Created On :   26 March 2022 6:14 PM IST