ऑनलाइन प्रशिक्षण में महिलाओं ने सीखीं दुग्ध उत्पाद से जुड़ीं बारीकियां 

In online training, women learned the nuances related to milk products
ऑनलाइन प्रशिक्षण में महिलाओं ने सीखीं दुग्ध उत्पाद से जुड़ीं बारीकियां 
उपक्रम ऑनलाइन प्रशिक्षण में महिलाओं ने सीखीं दुग्ध उत्पाद से जुड़ीं बारीकियां 

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर अमरावती।  तहसील में मदर डेअर को 24 गांव में दुग्ध संकलन केंद्र शुरु है। इस बीच विदर्भ- मराठवाडा दुग्ध विकास प्रकल्प अंतर्गत 24 गांव के माविम व उमेद के प्रति गांव से एक महिला को एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत समिति के लघु पशुसंवर्धन चिकित्सालय में किया गया था।  प्रशिक्षण में राष्ट्रीय डेअर विकास बोर्ड, आनंद गुजरात स्थित पशु संवर्धन विभाग के शास्त्रज्ञोंने जानवरों की विविध बीमारियां, पशु पोषन व शास्त्रोक्त दुध उत्पादन बाबत प्रशिक्षणािर्थयों को ऑनलाइन पध्दति से जानकारी दी। साथ ही मदर डेअरी को दुध देनेवाले पशुपालकों के िलए रहनेवाली विविध योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी।  प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए पशुधन विकास अधिकारी डॉ. राजेश निचल, डॉ. पल्लवी फुसे, तहसील समन्वयक डॉ. अतुल कलाने व हेमंत टाले आदि ने प्रयास किए। 
 

Created On :   27 Jun 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story