ओपन परीक्षा में खुल्लम-खुल्ला खेल...! पकड़े गए मुन्ना भाई, एक दिन की परीक्षा के लेते थे दो सौ रुपए, शिक्षक कराता था दलाली

In open board exams, open game of cheating is going on
ओपन परीक्षा में खुल्लम-खुल्ला खेल...! पकड़े गए मुन्ना भाई, एक दिन की परीक्षा के लेते थे दो सौ रुपए, शिक्षक कराता था दलाली
ओपन परीक्षा में खुल्लम-खुल्ला खेल...! पकड़े गए मुन्ना भाई, एक दिन की परीक्षा के लेते थे दो सौ रुपए, शिक्षक कराता था दलाली

डिजिटल डेस्क, कटनी। ओपन बोर्ड परीक्षाओं में नकल का खुल्लम-खुला खेल खेला हो रहा है। इस गोरखधंधे में जहां परीक्षा माफिया सक्रिय हैं, वहीं मुन्ना भाई परीक्षा में बैठने के एबज में 200 रुपए मजदूरी ले रहे हैं। जिले के एक परीक्षा केन्द्र से ऐसे ही पांच मुन्ना भाईयो के साथ-साथ दलाली कराने वाले शिक्षक को पकड़ा गया है। संबंधित आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किय गया है। बताया जाता है कि दो से तीन सौ रुपए की मजदूरी के लिए पांच मुन्ना भाईयों के साथ दलाली करने वाले शिक्षक पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला गुरुवार को माधवनगर थाना क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय में ओपन परीक्षा का है। यहां पर दसवीं कक्षा में हिन्दी विषय के प्रश्रपत्र में केन्द्राध्यक्ष ने पांच फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पूछताछ में मुन्ना भाईयों ने कबूल किया है कि रीठी का शिक्षक विम्लेश दुबे उन्हें दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा में बैठने के लिए दो सौ से लेकर तीन सौ रुपएदेता था। तीन घंटे में वे दौ सौ रुपए से लेकर तीन सौ रुपए के लिए यह काम करते थे।

सरस्वती शिशु मंदिर का शिक्षक कराता है पूरी व्यवस्था
ओपन परीक्षा में फर्जी तरीके से मुन्ना भाईयों को बैठाने वाला मुख्य सरगना शिक्षक है। ओपन परीक्षा में दलाली कराने सरस्वती शिशु मंदिर सलैया के शिक्षक विमलेश दुबे का नाम सामने आया है। मुन्ना भाईयों ने बताया कि परीक्षा के पहले ही उनसे शिक्षक संपर्क स्थापित करता था।  इसके बाद परीक्षा में बैठने के लिए मोलभाव का खेल शुरु होता था। अंत में शिक्षक दो सौ से लेकर तीन सौ रुपए तक देने में ही राजी होता था।

स्थानीय युवकों को देता था लालच
इसके लिए आरोपी शिक्षक स्थानीय युवकों को ही लालच देकर उन्हें परीक्षा में बैठाने के लिए तैयार करता था। एक अरोपी मुन्ना भाई दादू पटेल जहां उसी गांव का है। जहां पर शिक्षक निजी स्कूल में अध्यापन कार्य कराता था। वहीं अन्य चार युवक समीपस्थ गांव के बताए जा रहे हैं। दीपक लोधी, आशीष कुमार, जगतराम ढीमर, गजराज कुमार बसेड़ी के रहने वालूे बताए जा रहे हैं।

बहुत बड़ा है परीक्षामाफियाओं का गिरोह
पुलिस ने बताया कि युवक सामान्य घर के हैं। युवकों ने पुलिस को बताया कि वे शिक्षक के बहकावे में आ गए थे। शिक्षक ने उन्हें परीक्षा में बैठाने के लिए  रुपए का लालच दिया था। साथ ही इस बात की भी गारंटी दिया था कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस का कहना है कि शिक्षक से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके साथ इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक परीक्षामाफियाओं का गिरोह बहुत बड़ा है। जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

इन पर हुआ मामला दर्ज
मामले में पुलिस ने 6 नामजद लोगों को आरोपी बनाया है। जांच के बाद आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। सूत्रों ने बताया कि असली परीक्षार्थियों से और कई खुलासे हो सकते हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 419,420,120 बी, मध्य प्रदेश परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3 ए/ 4 के तहत मामला कायम कर लिया गया है।

इनका कहना है
परीक्षा में पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें आरोपी  शिक्षक के द्वारा दो सौ रुपए से लेकर तीन सौ रुपए दिए गए थे। शिक्षक सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे जांच शुरु कर दी गई है। -प्रियंका राजपूत, विवेचना अधिकारी

Created On :   8 Dec 2018 9:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story