- Home
- /
- सावंगा में शिक्षिका ने की छात्रों...
सावंगा में शिक्षिका ने की छात्रों की पिटाई, ग्रामीणों का आक्रोश देख लौटे अधिकारी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/सौंसर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावंगा में सोमवार को शिक्षक दिवस पर छात्रों की पिटाई का मामला सुर्खियों में आया हैं। इस घटना में दो छात्रों के घायल होने की जानकारी मिली हैं। घटना के बाद छात्रों के बयान लेने पहुंचे शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर पीडि़त एक छात्र द्वारा शिक्षिका के पक्ष में दिए बयान पर ग्रामीण संदेह जता रहे है। शिक्षिका के पास स्कूल के प्रभारी प्राचार्य का चार्ज है।
दोपहर १२ बजे की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक दिवस कार्यक्रम के पश्चात छात्रों के उधम-मस्ती पर नाराज शिक्षिका ने छात्रों की लकड़ी के रुल से पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान सावंगा निवासी कक्षा ९वी का छात्र अविनाश दयाराम मिरचे का एक हाथ फैक्चर हो गया है। वहीं मालेगांव निवासी कक्षा ११ वीं का छात्र लुकेश युवराज बिस्के के सिर पर चोट आई। लुकेश के सिर में उपचार के दौरान दो टाके लगे है। घटना में सांवगा के छात्र ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूल के मैदान में बारिश के पानी में फिसलकर गिरने का बयान दिया है। वहीं ग्रामीण व स्कूल के छात्र इस बयान पर संदेह जता रहे हैं।
बयान की कॉपी फाड़ दी
घटना में पीडि़त दूसरे छात्र के बयान लेने शाम को ग्राम मालेगांव पहुंचे शिक्षा अधिकारी व स्कूल स्टॉफ द्वारा लिखे गए बयान पर छात्र के पालकों को हस्ताक्षर करने को कहा। इस दौरान पीडि़त छात्र के घर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने कहा कि बयान में वास्तविक घटना का उल्लेख नहीं है। ग्रामीणों ने शिक्षा अधिकारी के सामने बयान की कॉपी फाड़ दी। ग्रामीणों को आक्रोशित होते देख अधिकारी गांव से लौट आए। छात्र के पालक की ओर से घटना को लेकर अब तक पुलिस को सूचना नहीं दी है।
इनका कहना है
मेरा बेटा स्कूल में गिरा नहीं है, शिक्षिका द्वारा उसकी पिटाई करने से सिर फुटा है। अधिकारी शिक्षिका का पक्ष लेकर बात कर रहे थे, इसलिए ग्रामीण आक्रोशित हुए।
- युवराज बिस्के, मालेगांव
सावंगा स्कूल की उक्त शिक्षिका छात्रों की बेहरमी से पिटाई करती है। छात्र शिक्षिका से भयभीत रहते हैं। हमारी मांग है शिक्षिका को स्कूल से हटाया जाए।
- मुकेश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता मालेगांव
इस पूरे मामले को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय धुरडे ने कहा कि एक छात्र ने स्कूल से गिरने से हाथ फैक्चर होना बताया है। मालेगांव के छात्र के बयान लेने पहुंचे तो यहां ग्रामीणों ने बयान की कॉपी फाड़ दी। अब कल छात्र का दोबारा बयान लेंगे। घटना को लेकर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
-
Created On :   5 Sept 2022 9:59 PM IST