गन्ने के खेत में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

In search of prey, the tiger came to the village and hunt a cow calf
गन्ने के खेत में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत
गन्ने के खेत में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत


डिजिटल डेस्क, सतना। शिकार की तलाश में गांव में आया बाघ एक गाय के बछड़े का शिकार करके गन्ने के खेत में जा घुसा। गांव में बाघ की खबर होने के कारण पूरा गांव दहशत में है। वन विभाग के अमले ने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे गांव से न निकलें।

फिर दहशत में ग्रामीण
संभाग के सतना-रीवा जिले के ग्रामीण इलाकों में आए दिन पैंथर के मूवमेंट के बीच इधर कुछ अर्से से टाइगर के देखे जाने की भी घटनाएं बढ़ी हैं। एक तरफ जहां पन्ना नेशनल पार्क से निकला एक टाइगर परसमनिया के रार घाट के जंगल में अभी भी देखा जा रहा है, वहीं रविवार को रीवा के पपरा के रास्ते जिले के  ताला थाना इलाके के आमिन गांव पहुंचे एक अन्य टाइगर ने दहशत फैला दी। इस टाइगर को रामदुलारे केवट के गन्ने के खेत में देखा गया। रीवा रेंजर केेके पांडेय ने बताया कि टाइगर ने एक बछड़े का शिकार किया और एक गाय पर अटैक करने के बाद गन्ने के खेत में घुस गया। उन्होंने बताया कि इलाके के ग्रामीणों को एहतियाती तौर पर अलर्ट किया गया है।  

तो क्या पुराने कॉरीडोर की ओर लौट रहे हैं टाइगर
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अभी ये तय होना बाकी है, कि आमिन गांव के गन्ने के खेत में छिपा मेल टाइगर आखिर आया किधर से? उल्लेखनीय है ,सतना -रीवा जिले की सीमा से 3 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क जुड़े हुए हैं। पूर्व में संजय गांधी टाइगर रिजर्व डुबरी है तो पूर्व-दक्षिण में बांधवगढ़ नेशनल पार्क और पश्चिम में पन्ना टाइगर रिजव...र्वन विभाग के विशेषज्ञ अभी ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या , टाइगर अपने पुराने कॉरीडोर की ओर लौट रहे हैं? अधिकारियों ने बताया कि अगर ऐसा है तो कॉरीडोर का नए सिरे से अध्ययन कराते हुए विशेष प्रबंधों पर जल्दी ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी। गौरतलब है, शिकार की उपलब्धता और मौसम की अनुकूलता के कारण प्राय: टाइगर का मूवमेंट सतना-रीवा के जंगलों में देखा जाता है।

Created On :   13 Jan 2019 10:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story