- Home
- /
- नवविवाहिता का वापस दिलाया...
नवविवाहिता का वापस दिलाया मंगलसूत्र, दिव्यांग को कराए माता रानी के दर्शन

डिजिटल डेस्क, सतना। मां शारदा के दर्शन करने जो भी भक्त सच्चे मन से आता है, उसकी हर मुराद माता रानी पूरी करती हैं। मैहर के शारदा मंदिर में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है। मां के दर्शन के लिए जिले सहित आसपास के जिलों व गांव व अन्य प्रदेश से भक्त पहुंच रहे हैं। मां के दर्शन के दौरान बिहार से आयी एक नवविवाहिता का मंगल सूत्र कहीं खो गया, जिसे पुलिस ने खोज निकाला और महिला को वापस किया। वहीं एक विकलांग जो मां के दर्शन के लिए पहुंचा था, पुलिस ने उसकी मदद करते हुए माता रानी दर्शन कराए। दोनों भक्तों के चेहरे पर खुशी की चमक को साफ देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि शारदेय नवरात्रि पर बिहार से परिवार के साथ देवी दर्शन के लिए मैहर आई नवविवाहिता का मंगलसूत्र सोमवार सुबह मंदिर में गर्भगृह के पीछे कहीं गिर गया था, जिससे परेशान होकर सुमन कुमारी पति संजीव 22 वर्ष ने वहां तैनात पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना के साथ ही उपनिरीक्षक सुरभि शर्मा और पीएसआई विक्रम पाठक ने सहयोगी स्टाफ के साथ परिसर की सघन तलाशी लेते हुए कुछ देर में ही मंगलसूत्र खोज कर सुमन को सुपुर्द कर दिया। सुहाग की निशानी वापस पाकर नवविवाहिता का चेहरा खिला उठा और वह अपने परिवार के साथ घर लौट गई।
भीड़ में फंसे दिव्यांग को कराया दर्शन
माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं के साथ एक दिव्यांग युवक शारीरिक परेशानियों से जूझते हुए सीढिय़ों के रास्ते आखिरी चक्र तक पहुंच गया, लेकिन भीड़ के कारण आगे नहीं जा पा रहा था। यह देखकर वहां तैनात नव आरक्षकों ने आगे बढकऱ दिव्यांग के लिए जगह बनाई और उसे उठाकर गर्भगृह तक ले गए, जहां अन्य दर्शनार्थियों ने मानवता का परिचय देते हुए दर्शन करने दिए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ही युवक को बाहर तक पहुंचा दिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। भक्तों का कहना है कि चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है।
Created On :   16 Oct 2018 4:44 PM IST