मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किन्नरों ने भी जमकर किया मतदान

In the assembly elections the voters of third gender have also shown the interest
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किन्नरों ने भी जमकर किया मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किन्नरों ने भी जमकर किया मतदान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ताजा विधानसभ चुनावों में थर्ड जेण्डर यानि किन्नरों के भी मतदान की दिलचस्प जानकारी सामने आई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, भोपाल जिले की तुलना में इंदौर जिले में किन्नरों ने ज्यादा मतदान किया। इंदौर जिले में थर्ड जेण्डर के कुल 180 मतदाता हैं जिनमें से 41 ने मतदान किया। इसी प्रकार, भोपाल जिले में थर्ड जेण्डर के कुल 153 मतदाता हैं जिनमें से 38 ने वोट डाले। प्रदेश में थर्ड जेण्डर के कुल मतदाता 1410 ही हैं। अन्य जिलों के अंतर्गत होशंगाबाद में 40 में से 25, जबलपुर में 74 में से 20, बैतूल में 47 में से 18, ग्वालियर में 55 में से 11, खण्डवा में 44 में से 11, राजगढ़ में 19 में से 9, बुरहानपुर में 35 में से 9 तथा मुरैना में 50 में से 8 थर्ड जेण्डर ने मतदान किया।

भोपाल मध्य सीट में डले ज्यादा वोट 
यदि विधानसभा क्षेत्रवार देखा जाये तो सबसे ज्यादा वोट भोपाल जिले की मध्य विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेण्डर द्वारा डाले गये हैं। इस सीट में कुल 94  थर्ड जेण्डर मतदाता हैं जिनमें से 30 ने मतदान किया। इसके बाद इंदौर-3 सीट में 32 थर्ड जेण्डर मतदाताओं में से 29 ने मतदान किया। होशंगाबाद सीट में 18 में से 16, जबलपुर पूर्व सीट के 28 में से 14, गुना सीट के 9 में से 7, बैतूल सीट के 18 में से 7, राजगढ़ सीट के 13 में से 6, शाजापुर सीट के 8 में से 6, खण्डवा सीट के 28 में से 6 तथा बुरहानपुर सीट के 17 में से 6 थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने वोट डाले।

दस सीटों में शत प्रतिशत मतदान हुआ
प्रदेश के दस जिलों की दस विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिनमें सभी थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। हालांकि इन सीटों में किन्नर मतदाता नाम मात्र के ही हैं। मसलन सागर जिले की खुरई में एक एवं बण्डा में 2, बड़वानी जिले की बड़वानी सीट में 2, नीमच जिले की नीमच सीट में 1 एवं जावद सीट में 4 तथा अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़, छिन्दवाड़ा जिले की चौरई, राजगढ़ जिले की नरसिंहपुर एवं खिलचीपुर तथा बड़वानी जिले की बड़वानी सीट में 1-1 किन्नर मतदाता हैं। इन सभी दस सीटों पर शत प्रतिशत मतदान हुआ है।

Created On :   2 Dec 2018 7:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story