सगाई समारोह में किशोर ने डेढ़ लाख रुपए पर किया हाथ साफ

In the engagement ceremony, Kishore cleaned his hands on one and a half lakh rupees
सगाई समारोह में किशोर ने डेढ़ लाख रुपए पर किया हाथ साफ
कार्यक्रम में चोरी सगाई समारोह में किशोर ने डेढ़ लाख रुपए पर किया हाथ साफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रताप नगर थानांतर्गत सगाई समारोह में किशोर ने मौका पाकर नकद डेढ़ लाख रुपए से भरे पर्स पर हाथ साफ कर दिया। प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है। चंदन नगर निवासी सुमित तिवारी (29) की गुरुवार को त्रिमूर्ति नगर स्थित गोल्डन लीफ हॉल में सगाई थी। समारोह के दौरान रात 10  से 11 बजे के बीच 15 वर्षीय किशोर ने सुमित की मां आशा तिवारी (61) का पर्स चुरा लिया। पर्स में नकद 1 लाख 50 हजार रुपए और मोबाइल था। इस घटना से समारोह में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। फुटेज के आधार पर किशोर की सरगर्मी से तलाश जारी है।

विवाह समारोह से दो नाबालिगों ने हैंडबैग उड़ाया
अब कामठी रोड स्थित लांबा सेलिब्रेशन लॉन में आयोजित शादी समारोह में चोरी की घटना सामने आई है। किशोर और किशोरी की मदद से घटना को अंजाम दिया गया। नकदी समेत लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया गया है। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। एक सप्ताह के भीतर यह समारोह में चोरी की दूसरी घटना है। 

बैग में थे 2.20 लाख नकद और आभूषण
न्यू सूभेदार ले-आउट निवासी मंजूषा चंद्रकुमार भगत (52) की बेटी का 8 दिसंबर को कामठी रोड स्थित लांबा सेलिब्रेशन लॉन में विवाह समारोह आयोजित किया गया था। समारोह के दौरान मंजूषा स्टेज पर सोफे पर बैठी हुई थी। बाजू में उसने अपना हैंड बैग रखा था। इस हैंडबैग पर मौका पाकर हाथ साफ कर दिया गया। बैग में 2 लाख 20 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण और मोबाइल, ऐसा कुल 3 लाख 60 हजार रुपए का माल था। इस घटना से विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। तुरंत घटना की  पुलिस को सूचना दी गई। श्वान पथक फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे और समारोह के फुटेज खंगाले। फुटेज में एक किशोरी और किशोर की मदद से तीन आरोपी घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। 

एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना
फुटेज के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि, सप्ताह भर पहले यशोधरा नगर थाना क्षेत्र में ही शादी समारोह में लाखों रुपए का माल चोरी हुआ था। घटना की जांच जारी है। 

 

Created On :   11 Dec 2021 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story