लूडो के खेल में हार से नाराज व्यक्ति ने ले ली अपने साथी की जान

In the game of Ludo, an angry person took the life of his partner
लूडो के खेल में हार से नाराज व्यक्ति ने ले ली अपने साथी की जान
लूडो के खेल में हार से नाराज व्यक्ति ने ले ली अपने साथी की जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लूडो खेलने के दौरान लगातार हारने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने साथी ही जान ले ली। वारदात मुंबई के मालाड इलाके में 17 मार्च को हुई लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है। तुकाराम नलावडे नाम के जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह मालाड के दारूवाला कंपाउंड में परिवार के साथ रहता था और सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करता था। सीनियर इंस्पेक्टर धनंजय लिगाडे ने बताया कि वारदात की रात साढ़े 10 बजे तुकाराम अपने दोस्त अमित राजकोपर उर्फ जिमी के साथ मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। दोनों दोस्त अक्सर लूडो खेला करते थे और ज्यादातर बार धनंजय हार जाता था। लेकिन वारदात की रात धनंजय एक के बाद एक गेम जीतता रहा। इसे लेकर हंसी मजाक शुरू हुआ तो अमित नाराज हो गया और उसने धनंजय पर लात घूंसों से हमला कर दिया।

मारपीट के बाद धनंजय घर की ओर निकला लेकिन रास्ते में ही गिर गया। परिवार वालों को जानकारी मिली तो उसे अस्पताल ले गए लेकिन दाखिल करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद फंसने के डर से अमित ने परिवार को यह कहते हुए पोस्टमार्टम कराने से रोक दिया कि अगर कोरोना संक्रमण का मामला निकला तो धनंजय का ठीक से अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाएगा। उसने आनन फानन में एक एंबुलेंस ड्राइवर को 10 हजार रुपए देकर प्राकृतिक मौत का सर्टिफिकेट बनवाया और परिवार वालों को दे दिया। जिसके बाद धनंजय का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन तीन दिन बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कुछ लोगों ने धनंजय की पत्नी को बताया कि उसकी मौत नैसर्गिक नहीं थी बल्कि लूडो में हारने के चलते अमित ने उसे बुरी तरह पीटा था। इसके बाद धनंजय की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद पूरी वारदात का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर लिया। 

जेल में महिला ने की आत्महत्या
ठाणे जिले के कल्याण इलाके में स्थित आधारवाडी जेल में बंद एक 54 वर्षीय महिला कैदी ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला पर अपने बेटे की हत्या का आरोप था। इसी साल जनवरी महीने में माया आंगले नाम की महिला को अपने बड़े बेटे शिवाजी के साथ मिलकर अपने छोटे बेटे सतीश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल सतीश को शराब की लत थी जिसके चलते वह बार बार अपनी मां को पैसे मांगकर परेशान करता था। हत्या के बाद महिला ने बेटे का शव कसारा घाट में फेंक दिया था और हादसे का रूप देने की कोशिश की थी। लेकिन जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।  
 

Created On :   7 April 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story