- Home
- /
- हरे-भरे साफ इलाकों में भी बढ़ा...
हरे-भरे साफ इलाकों में भी बढ़ा प्रदूषण , एक्यूआई 158 तक पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के हरे-भरे और साफ सुथरे इलाकों में भी प्रदूषण बढ़ने की जानकारी सामने आई है। प्रदूषण रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स पर शहर के सिविल लाइंस इलाके में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 158 दर्ज किया और यह अस्वास्थ्यकर श्रेणी में आता है। इसमें पीएम 10 की गणना 103 और पीएम 2.5 की गणना 55 रही। सिविल लाइंस शहर का अपेक्षाकृत हरा-भरा और कम भीड़भाड़ वाला इलाका है। साफ है शहर के भीड़भाड़, घने बसे इलाके, बाजार, बड़े स्तर पर हो रहे निर्माण स्थलों पर हालत इससे और ज्यादा खराब होगी। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की सब रीजनल आॅफिसर हेमा देशपांडे ने माना कि शहर में ठंड के बढ़ने और बड़ी परियोजनाएं जैसे मेट्रो व सड़क निर्माणकार्य का वायु गुणवत्ता के स्तर पर असर पड़ रहा है।
पालकमंत्री उठा चुके हैं सवाल
जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मेट्रो के साइटों पर निर्माणकार्य के दौरान प्रदूषण नियंत्रण मानकों के पालन को लेकर प्राधिकरण से सवाल कर चुके हैं। इसके जवाब में मेट्रो प्रशासन ने बताया था कि निर्माण स्थलों पर प्रदूषण के स्तर में वृद्धि सामयिक है और मानकों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसके बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की नागपुर इकाई की ओर से कई निर्माण स्थलों से आंकड़े प्राधिकरण को भेजे गए हैं, इसके जवाब का इंतजार है।
तापमान में गिरावट भी जिम्मेदार
हेमा देशपांडे ने बताया कि तापमान में कमी आने के कारण हवा में धूलकणों की मात्रा बढ़ जाती है और वातावरण में धूलकणों के साथ चिपके प्रदूषक तत्वों की संख्या भी बढ़ जाती है। ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा का हल्का होकर ऊपर उठना और विरल होकर फैलने की दर भी कम हो जाती है।
एक्यूआई इंडेक्स
- 0-50 तक अच्छा
- 51-100 संतोषजनक
- 101-200 सामान्य
- 201-300 खराब
- 301-400 बहुत खराब
- 401-500 खतरनाक
क्या है एक्यूआई
एक्यूआई में हवा की गुणवत्ता की 6 श्रेणियां हैं। इसे अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर में बांटा गया है। एक्यूआई निकालने के लिए विभाग पीएम 10 (हवा में धूल के कण), पीएम 2.5, नाइट्रोऑक्साइड, सल्फर ऑक्साइड, ग्राउंड लेवल ओजोन सहित 3 अन्य तत्वों की मॉनिटरिंग करता है।
Created On :   29 Nov 2018 2:17 PM IST