10 माह में सिर्फ 0.08 प्रतिशत महिलाओं ने कराया आपरेशन

In the last 10 months, due to Kovid, only 0.08 per cent of the surgeries were performed.
10 माह में सिर्फ 0.08 प्रतिशत महिलाओं ने कराया आपरेशन
10 माह में सिर्फ 0.08 प्रतिशत महिलाओं ने कराया आपरेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। "छोटा परिवार सुखी परिवार" के उद्देश्य और बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए राज्य में परिवार कल्याण योजना शुरू की गई थी। छोटा परिवार का अर्थ हम दो हमारे दो, इस योजना में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग कार्य करता है। इस योजना के तहत हर साल 12102 शल्यक्रिया (नसबंदी) करना है। यह शल्यक्रिया ग्रामीण के प्राथमिक उपचार केंद्र और ग्रामीण अस्पताल इस तरह 54 केंद्रों पर की जाती है। पिछले 10 माह में कोविड के चलते लक्ष्य के अनुसार सिर्फ 0.08 प्रतिशत ही शल्यक्रिया की गई। यानी 12102 लोगों की शल्यक्रिया में 2020 के मार्च माह से कोरोना की दहशत शुरू हो गई। 21 मार्च से लाॅकडाउन शुरू हो गया।

ग्रामीण में हर साल 12102 लक्ष्य, लेकिन पूरा नहीं हुआ
मई माह के अंत से अनलॉक की शुरुआत की गई। इसके बाद धीरे-धीरे अनलॉक किया गया। आंकड़ाें के अनुसार जन्मदर भी बढ़ी है। 12102 शल्यक्रिया के लक्ष्य में केवल 996 महिलाओं की शल्यक्रिया की गई। इससे बड़ी हैरत की बात यह है कि सिर्फ 14 पुरुषों की शल्यक्रिया की गई। इससे पूर्व पिछले पांच साल में 5000 से 7000 के बीच शल्यक्रियाएं की गई हैं। 2020 में योजना के तहत सबसे कम कार्य हुआ। इसके अतरिक्त 4060 पोस्टपार्टम इंट्रायूटरिन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपीआईयूसीडी) और कॉपर-टी प्रक्रिया की गई, जो इससे पूर्व 6 हजार तक हुई है। अधिकारियांे ने इसकी कमी का एक कारण कोविड का दौर भी बताया है।

Created On :   10 Feb 2021 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story