पंस की सभा में गौरखेड़ा के उपसरपंच नेे ग्रामसेवक के साथ की मारपीट

In the meeting of Pans, the Deputy Sarpanch of Gorkheda beat up the village servant
पंस की सभा में गौरखेड़ा के उपसरपंच नेे ग्रामसेवक के साथ की मारपीट
अमरावती पंस की सभा में गौरखेड़ा के उपसरपंच नेे ग्रामसेवक के साथ की मारपीट

डिजिटल डेस्क,दयार्पुर(अमरावती)।  पंचायत समिति कायार्लय में जारी ग्रामसेवकों की मासक सभा में उपस्थित रहे तहसील के गौरखेड़ा के ग्रामसेवक प्रेमदास गुडधे के साथ उपसरपंच ने मारपीट की रहने की घटना घटित हुई। जानकारी के मुताबक दयार्पुर तहसील के गौरखेड़ा के उपसरपंच उमेश महादेव गावंडे के यहां शौचालय न रहने के कारण पर से उनका सदस्य पद रद्द करने के लए जिप अधिकारियों के पास प्रकरण दाखिल है। गावंडे ने शौचालय का काम पूर्ण कर लेने के बाद शौचालय रहने का प्रमाणपरत्र देने का अनुरोध उपसरपंच गावंडे का था। लेकिन ग्रामसेवक गुडधे ने दाखिला देने से इंकार कर दया। इसी मामूली कारण पर से मंगलवार को दोपहर दयार्पुर पंचायत समिति कायार्लय में ग्रामसेवको की मासिक बैठक जारी रहते उपसरपंच गावंडे वहां पहुंचे आैर शौचालय का दाखिला देने के कारण पर से गावंडे आैर गुडधे के बीच हुए  विवाद में गावंडे ने गुडधे के साथ मारपीट की रहने का आरोप करते हुए ग्रामसेवकों ने नियोजित बैठक पर बहिष्कार डाल दिया। ग्रामसेवक प्रेमदास भीमराव गुडधे की शिकायत पर पुलिस ने उपसरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में उपसरपंच उमेश गावंडे ने भी ग्रामसेवक के विरोध में शिकायत दर्ज की है।
 

Created On :   14 April 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story