विश्वव्यापी प्रतिस्पर्धा के बीच अब कीमती कालीनों की खरीदारी में आई है कमी , परंपरा से हटकर बनाए गए हैं नए वेरायटी के कालीन: यादवेंद्र राय

In the midst of worldwide competition, there has been a decrease in the purchase of precious carpets.
विश्वव्यापी प्रतिस्पर्धा के बीच अब कीमती कालीनों की खरीदारी में आई है कमी , परंपरा से हटकर बनाए गए हैं नए वेरायटी के कालीन: यादवेंद्र राय
उत्तरप्रदेश विश्वव्यापी प्रतिस्पर्धा के बीच अब कीमती कालीनों की खरीदारी में आई है कमी , परंपरा से हटकर बनाए गए हैं नए वेरायटी के कालीन: यादवेंद्र राय

डिजिटल डेस्क भदोही। वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने कहा कि भदोही में पहली बार कालीन मेले का आयोजन किए जाने पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद बधाई की पात्र है। इसके लिए सीईपीसी को जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम हैं। इस इंडिया कार्पेट एक्सपो से उद्योग सहित भदोही का विकास होगा उन्होंने बताया कि 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो को लेकर एक्सपो में स्टाल बुक कराने वाले निर्यातक दिन रात मेहनत कर अच्छे-अच्छे कालीनों को तैयार कराए हुए हैं। आने वाले आयातकों की रुचि के अनुसार सैंपल कराना जरूरी है ताकि पहली नजर में उत्पाद पसंद आ जाए। श्री राय ने कहा कि विश्व व्यापी प्रतिस्पर्धा के बीच अब कीमती कालीनों की खरीदारी में कमी आई है।

 

विदेशी आयातक परंपरा से हटकर नए लुक व नई डिजाइनों के उत्पाद पसंद कर रहे है। ऐसे में आयातकों की पसंद के अनुसार ही निर्यातकों द्वारा सैंपल तैयार कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि परंपरा से हटकर जो निर्यातक नए वेरायटी को तैयार कराए हुए हैं। उनको मेले से आर्डर मिलने की संभावना अधिक होगी। क्योंकि इस तरह के कालीनों को विदेशी आयातक पहली नजर में ही पसंद कर लेंगे। आगे क्रिसमस का त्योहार है। इस पर्व पर विदेशों में नए कालीनों की जमकर खरीदारी होती है। जो कालीनें उनको कालीन मेले में पसंद आ गई। उसके लिए वह तुरंत निर्यात आर्डर दे देंगे। श्री राय ने कहा कि भदोही में पहली बार कालीन मेले का आयोजन हो रहा है। ऐसे में आशा जताई जा रही है कि यह कालीन मेला काफी सफल रहेगा।

Created On :   12 Oct 2022 12:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story