- Home
- /
- पार्टटाइम जॉब देने के नाम पर युवती...
पार्टटाइम जॉब देने के नाम पर युवती को सवा दो लाख से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नौकरी की तलाश में रहनेवाले सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को पार्टटाइम जॉब दिलवाने के नाम पर और घर बैठे कमिशन कमाने का लालच देकर ऑनलाइन ठगनेवाले गिरोह ने अचलपुर निवासी एक युवती को 2 लाख 23 हजार 600 रुपए से ठगा है। इस मामले में युवती की शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अचलपुर के देवली परिसर के निवासी 25 वर्षीय युवती के मोबाईल पर आपची कंपनी का मैसेज आया। मेसेज में कहा गया था कि पार्टटाइम जॉब के लिए उन्हें लडक-लडकियों की तलाश है।
आवेदनकर्ता 15 से 20 मिनट में 240 रुपए और रोज 5 हजार रुपए कमा सकते है और उसके लिए दिए हुए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया था। यह मैसेज 7501116339 इस नंबर से आया था। युवती ने भेजी हुई लिंक पर क्लिक किया। तब उसके अकाऊंट में 60 जमा हुए और मोबाइल नंबर 995796623 नंबर के मोबाइलधारक ने युवती के साथ चैटिंग शुरू की और कहा कि पहले ऑर्डर पर आपको 240 रुपए कमिशन आपके खाते पर जमा होगा। इस कारण युवती ने 500 रुपए के टॉस्क चुनकर फोन पे द्वारा दो बार 500 रुपए भेजे। जिस पर उसे 1 हजार 220 रुपए कमिशन मिला। लेकिन उसके बाद कहा गया है कि उसे 11 ऑर्डर पूर्ण करने होंगे। इस कारण युवती ने 22 अगस्त से 25 अगस्त तक कुल 2 लाख 23 हजार 600 रुपए भेजे। लेकिन उसे किसी प्रकार का कमिशन नहीं मिला। तब अपने साथ ऑनलाईन धोखाधडी होने की बात उसके समझ में आते ही युवती ने अचलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। जिस पर पुलिस ने धारा 420 तथा 66 (सी) व 66 (डी) सूचना तकनीक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   1 Sept 2022 3:44 PM IST