- Home
- /
- नागपुर का ढोंगी बाबा, स्किन डिजीज...
नागपुर का ढोंगी बाबा, स्किन डिजीज के नाम पर ठग लिए 2.15 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी एक युवक को नागपुर के एक ढोंगी बाबा ने चर्म रोग के इलाज के नाम पर 2.30 लाख रुपए की ठगी की। उक्त बाबा ने उसे पैसे लेकर ताजबाग दर्गाह बुलाया। जैसे ही युवक पैसे लेकर दर्गाह आया। बाबा ने पहले तो पूरे पैसे लिए। फिर बाद में उसी पैसे में से उसे 15 हजार लौटा दिए और दर्गाह से ही फरार हो गया। ढोंगी बाबा की मदद से इलाज की आड़ में परिचित व्यक्ति ने ही उसे धोखा दिया है। सक्करदरा थाने में ढोंगी बाबा समेत दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
राकेश गत शुक्रवार को जावेद के साथ नागपुर आया। बड़ा ताजबाग परिसर में स्थित दर्गाह के बाहर प्रवेश द्वार पर ही जावेद ने राकेश की बाबा से मुलाकात करावा दी। इलाज करने का झांसा देकर जावेद और बाबा ने राकेश से 2 लाख 30 हजार रुपए नकद ले लिए और उसी में से 15 हजार रुपए राकेश के हाथ में थमा दिए। उसके बाद चकमा देकर जावेद और ढोंगी बाबा वहां से फरार हो गए। काफी देर तक राकेश उन दोनों का इंतजार करता रहा। जब वह नहीं आए और ठगी का अहसास होते ही उसने सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जावेद और ढोंगी बाबा की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उपचार कराने आया
युवा किराना व्यापारी राकेश मिश्रा (35) भिलाई का निवासी है। राकेश चर्म रोग से पीड़ित है। कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी राकेश को कोई लाभ नहीं मिला है। भिलाई के ही जांबुला में निवासरत परिचित जावेद खान (28) ने नागपुर के बड़ा ताजबाग में एक बाबा द्वारा इसका शर्तिया इलाज होने की जानकारी दी थी। जावेद ने राकेश को बताया था कि वह बाबा से काफी अच्छी तरह परिचित है और इलाज के लिए 2 लाख 30 हजार रुपए खर्च आएगा। हर जगह इलाज करवा कर थक चुका राकेश चर्म रोग से मुक्ति पाना चाहता था। इसलिए वह रुपए खर्च करने के लिए तैयार हो गया।
Created On :   5 Feb 2018 6:01 PM IST