ट्रक खरीदी के व्यवहार में व्यापारी को 10 लाख से ठगा

In the practice of buying a truck, the trader was cheated with 10 lakhs
ट्रक खरीदी के व्यवहार में व्यापारी को 10 लाख से ठगा
अमरावती ट्रक खरीदी के व्यवहार में व्यापारी को 10 लाख से ठगा

डिजिटल डेस्क,अमरावती।  अंजनगांवसुर्जी. स्थानीय सुर्जी परिसर के नेताजी चौक स्थित प्याज के व्यापारी मो. एजाज मो. गुलाब की सातारा के आरोपी ने ट्रक खरीदी व्यवहार में 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इस आरोपी का अंजनगांव के पुलिस दल ने तीन दिन पीछा कर आखिर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम कृणाल अरुण चव्हाण (32, संभाजी नगर, सातारा) बताया जाता है। उसे पुणे के चाकण परिसर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार धोखाधड़ी करने के बाद आरोपी पिछले ढाई वर्ष से रकम देना टाल रहा था। आखिर मो.एजाज ने थानेदार दीपक वानखड़े से संपर्क कर शिकायत दर्ज की।

 वानखड़े ने सातारा पुलिस के साथ संपर्क किया और आरोपी की तलाश के लिए एक दल गठित किया। इस दल को गोपनीयता बरतने की सलाह देकर उन्हें केवल सातारा के थानेदार के संपर्क में रहने को कहा था। इस दल के साथ मो.एजाज भी अंजनगांवसुर्जी पुलिस के साथ आरोपी की तलाश में गया था। पुलिस जब आरोपी का पीछा कर रही तब वह लगातार सफर में था। उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया और अंजनगांव में लाया। यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक प्रह्लाद पवार, सहायक निरीक्षक नागे, पुलिस कर्मचारी गोपाल सोलंके, रूपलाल नाकतोडे आदि ने की।
 

Created On :   13 May 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story