- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- In view of the increasing infection, open jails will be set up in Madhya Pradesh
कोरोना पर सख्ती: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश में नियम तोड़ने वालों को होगी 'जेल'!

हाईलाइट
- प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोविड-19 के 1,033 नए मामले आए है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल देखने के मिल रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने सख्त चेतावनी जारी की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर हम प्रदेश में खुली जेल स्थापित कर सकते है। अगर ऐसा होता है तो तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए मध्य प्रदेश, देश में पहला राज्य होगा जहां पर खुली जेल स्थापित की जाएंगी।
मंत्री ने कहा कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद लॉकडाउन या बाजार बंद करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। लेकिन इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को उन्होंने सख्त चेतावनी दी है।
मंत्री ने सख्त लहजे में जुर्माना और खुली जेल की बात भी कह दी। गृह मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार जो लोग बाजार बिना मास्क के ही जाते है। उनके लिए सख्त कदम उठाने जुर्माने की राशि बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।
वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।#Corona की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। pic.twitter.com/vwy4PHZU3h
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 6, 2022
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश में लॉकडाउन या बाजार बंद करने को लेकर गृह विभाग के पास अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। हम फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना राशि अधिक करने की योजना बना रहे हैं और खुली जेल स्थापित करने को लेकर भी विचार कर रहे हैं।"
प्रदेश के गृह मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है। जब प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोविड-19 के 1,033 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और राजधानी भोपाल में आ रहे हैं।
रोको-टोको के तहत भी लगेगा जुर्माना
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में चल रहा रोको टोको कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर वर्तमान में 200 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
साथ ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरूवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा "यह 24 घंटे पहले दर्ज की गई संख्या से लगभग दोगुना है जो हमारे लिए चिंता का विषय है। लेकिन इससे हमें घबराना नहीं चाहिए। सभी को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "दैनिक संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कल हमने कुछ और भी प्रतिबंध लगाए, जिसमें शादी समारोहों में 250 लोगों की सीमित संख्या के साथ ही केवल 50 लोगों को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति है। मैंने अधिकारियों को अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया है।"
आपको बता दें बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 594 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं मंगलवार को मरीजों की संख्या 308 थी। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में अब तक 10,46,75,955 कोरोना वैक्सीन की लगाई जा चुकी है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली : कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली चिड़ियाघर एक बार फिर पर्यटकों के लिए बंद
दिल्ली में कोरोना की लहर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूरी दिल्ली में इन जगहों पर मौजूद आइसोलेशन सेंटर
संभलिए, कोरोना पैर फैला रहा है: 24 घंटो में 56 फीसदी से ज्यादा बढ़ी कोरोना की रफ्तार, रोजोना मिलने वाले आंकड़े एक लाख से बस इतने कम
कोरोना का कहर: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 29.7 करोड़ हुए
बिहार सरकार का ऐलान : बिहार में कोरोना से मरने वाले आश्रितों को मिलेगा 4.50 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान