पाकिस्तान पर कार्रवाई: 24 घंटे में भारत का बड़ा एक्शन, दोबारा BAN किए पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट, लिस्ट में माहिरा-अफरीदी का भी नाम

24 घंटे में भारत का बड़ा एक्शन, दोबारा BAN किए पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट, लिस्ट में माहिरा-अफरीदी का भी नाम
  • भारत का बड़ी कार्रवाई
  • फिर बैन किए पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट
  • 24 घंटे में पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू से ही कोई खास संबंध नहीं हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रिश्तों में और गहरी दरार पड़ गई। इस अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कार्रवाई की जिनमें पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन करना शामिल था। हालांकि इनमें से कुछ सेलिब्रिटीज के अकाउंट बुधवार को दिखने लगे थे। लेकिन गुरुवार (3 जुलाई) को फिर इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया। इनमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और एक्ट्रेस माहिरा खान के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े -'पुलिस का काम है TMC के नेताओं को बचाना', गैंग रेप मामले को लेकर बीजेपी सांसद ने लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल, सीएम ममता को भी घेरा

भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई

आपको बता दें कि, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद न केवल सेलिब्रिटीज के अकाउंट बैन किए थे बल्कि पाकिस्तान के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट भी बैन कर दिया था।

कई न्यूज चैनल्स पर लगा था बैन

भारत ने कुछ समय पहले पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया था। जानकारी के मुताबिक, यह फैसला गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया था। बैन किए गए चैनल्स में Geo News, ARY NEWS, SAMAA TV और BOL NEWS जैसे कई चैनल्स शामिल थे। इन 16 यूट्यूब चैनल्स के सब्सक्राइबर्स को मिलाया जाए तो इसकी संख्या 63.08 मिलियन होगी।

किन यूट्यूब चैनल्स पर हुआ था एक्शन?

भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भड़काऊ कॉन्टेंट अपलोड करने के चलते ब्लॉक किया था। इन चैनल्स पर लगातार। उनमें डॉन न्यूज (19.6 लाख सब्सक्राइबर), इरशाद भट्टी (8.27 लाख सब्सक्राइबर), समा टीवी (1.27 करोड़ सब्सक्राइबर), एआरवाई न्यूज (1.46 करोड़ सब्सक्राइबर), बोल न्यूज (78.5 लाख सब्सक्राइबर), रफ्तार (8.04 लाख सब्सक्राइबर), द पाकिस्तान रेफरेंस (2.88 लाख सब्सक्राइबर), जियो न्यूज (1.81 करोड़ सब्सक्राइबर), समा स्पोर्ट्स (73.5 हजार सब्सक्राइबर), जीएनएन (35.4 लाख सब्सक्राइबर), उजैर क्रिकेट (2.88 लाख सब्सक्राइबर), उमर चीमा एक्सक्लूसिव (1.25 लाख सब्सक्राइबर), अस्मा शिराजी (1.33 लाख सब्सक्राइबर), मुनीब फारूक (1.65 लाख सब्सक्राइबर), सुनो न्यूज एचडी (13.6 लाख सब्सक्राइबर) और राजी नामा (2.70 लाख सब्सक्राइबर) शामिल था।

Created On :   3 July 2025 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story