- Home
- /
- नांदगांव खंडेश्वर के कृषि उपज मंडी...
नांदगांव खंडेश्वर के कृषि उपज मंडी में सोयाबीन खरीदी का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर(अमरावती) | खरीफ मौसम के नए सोयाबीन की आवक शुक्रवार 30 सितंबर को स्थानीय बाजार समिति में हुई। इस मुहूर्त पर नए सोयाबीन को 4501 रुपए प्रतिक्विंटल भाव मिला है। बाजार समिति में विवेक वैष्णव हरिभाऊ पुसतकर व जांगडा आदि आड़तियों के पास किसानों ने इस मौसम का नया सोयाबीन बिक्री के लिए लाया। वैष्णव ने प्रथम सोयाबीन गिनकर किसान सादिकभाई को दुपट्टा व श्रीफल देकर सत्कार करते हुए उनका माल खरीदा। 4501 रुपए प्रतिक्विंटल दर से व्यापारी पंकज लढ्ढा ने सोयाबीन खरीदी किया। सोयाबीन बिक्री के लिए आए हुए सभी पांचों किसानों का इस समय स्वागत किया गया। इस समय बाजार समिति के निरीक्षक सचिव देशमुख, अमित मोहोड, साहेबराव इंधलकर समेत अविनाश कथलकर, आकाश शिंदे, आशिष शेलके, प्रवीण काकडे, सागर उईके आदि व्यापारी भी उपस्थित थे।
Created On :   1 Oct 2022 3:49 PM IST